सूत्रों के मुताबिक विभाग की दो टीम एनपी एग्रो के मालिक राजू खंडेलवाल के यहां पहुंची हैं। टीम ने उनसे कारोबार के बारे में जानकारी मांगी है। बताया जाता है कि बाहर के लोगों को यहां नहीं आने दिया है। शहर में अचानक छापे से कुछ व्यापारियों ने दुकान और प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
बड़ी कार्रवाई : बरेली के गल्ला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा, घर से लेकर ऑफिस तक सर्वे में जुटी टीम
Feb 03, 2024 00:48
Feb 03, 2024 00:48
दो टीमों ने मारा छापा
सूत्रों के मुताबिक विभाग की दो टीम एनपी एग्रो के मालिक राजू खंडेलवाल के यहां पहुंची हैं। टीम ने उनसे कारोबार के बारे में जानकारी मांगी है। बताया जाता है कि बाहर के लोगों को यहां नहीं आने दिया है। शहर में अचानक छापे से कुछ व्यापारियों ने दुकान और प्रतिष्ठान बंद कर दिए। राजू खंडेलवाल गल्ले के बड़े कारोबारी हैं। उनकी नजदीकि सत्ताधारी नेता से भी मानी जाती है। बरेली की दो आवासीय योजना में पार्टनर हैं। शुक्रवार को आयकर की 2 टीम गाड़ियों से काली बाड़ी स्थित ऑफिस पर पहुंची। यहां टीम में 13 अलग अधिकारी, और कर्मचारी शामिल बताए गए हैं। पूरे मामले में टीम के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। इसके साथ ही आसपास के लोग न पहुंचे। इसलिए सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 02:22 PM
बरेली में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष पर अपने साथियों के साथ होटल में युवतियों से बदसलूकी करने का आरोप है। उन्हें कमरे से खींचने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने की बात कही जा रही। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें