Bareilly News : बरेली में मिला बदायूं से अपहृत युवक, पुलिस ने सिपाही के फॉर्महाउस से किया बरामद

बरेली में मिला बदायूं से अपहृत युवक, पुलिस ने सिपाही के फॉर्महाउस से किया बरामद
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 03, 2024 01:09

बदायूं से अपहृत युवक तुषार गुप्ता को पुलिस ने बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक सिपाही के फार्महाउस से बरामद किया। फर्नीचर कारोबारी तुषार का बदायूं शहर कोतवाली के पथिक चौक से चार युवकों ने अपहरण कर लिया था।

Dec 03, 2024 01:09

Bareilly News : बदायूं से अपहृत युवक तुषार गुप्ता को पुलिस ने बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक सिपाही के फार्महाउस से बरामद किया। फर्नीचर कारोबारी तुषार का बदायूं शहर कोतवाली के पथिक चौक से चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरेली के करगैना इलाके में छापेमारी की। वहां फार्महाउस से तुषार को सुरक्षित पाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। तुषार के भाई सागर गुप्ता ने बताया कि अज्ञात लोग उन्हें जबरन कार में डालकर ले गए थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिपाही की मिलीभगत का आरोप
अपहृत युवक तुषार गुप्ता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपहरणकर्ताओं ने फार्महाउस में बंधक बनाकर फिरौती मांगी। मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें तुषार के खाते में संदिग्ध लेन-देन हुआ था। परिजनों का आरोप है कि अपहरण में सिपाही की मिलीभगत हो सकती है, लेकिन पुलिस ने अब तक सिपाही पर कार्रवाई नहीं की। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में करगैना के पास फार्महाउस पर छापा मारा। वहां से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और तुषार को सुरक्षित बरामद किया गया।



जानें क्या बोले सुभाषनगर इंस्पेक्टर
शहर के सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। बदायूं पुलिस अब सिपाही की भूमिका की जांच करेगी। बदायूं के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा, “अगर सिपाही की संलिप्तता पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल, बरेली पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और बदायूं पुलिस सिपाही की भूमिका पर नजर रखे हुए है। जिसके चलते आरोपी सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

Also Read

आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

4 Dec 2024 08:36 PM

बरेली बरेली में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें