यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म बर्थ : एनईआर ने स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, इन स्टेशनों के बीच चलेगी

एनईआर ने स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, इन स्टेशनों के बीच चलेगी
UPT | इंडियन रेलवे।

Jul 07, 2024 02:16

स्पेशल ट्रेन लालकुआं वाया भोजीपुरा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर से होकर हावड़ा जाएगा। स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 से 25 जुलाई के बीच होगा। मगर, रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही हावड़ा वाया गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत,भोजीपुरा से लालकुआं को लौटेगी।

Jul 07, 2024 02:16

Bareilly News : भारतीय रेल (इंडियन रेलवे) की ट्रेनों में बर्थ (सीट) को लेकर मारामारी है। पैसेंजर (यात्रियों) को महीनों पहले रिजर्वेशन (आरक्षण) कराने के बाद भी कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है। जिसके चलते पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है। यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं वाया भोजीपुरा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर से होकर हावड़ा जाएगा। स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 से 25 जुलाई के बीच होगा। मगर, रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही हावड़ा  वाया गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत,भोजीपुरा से लालकुआं को लौटेगी। 

स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 से 25 जुलाई तक
05060/05059 लालकुआ-हावड़ा, और हावड़ा-लालकुआ स्पेशल ट्रेन का संचालन लालकुआ स्टेशन से 11 से 25 जुलाई को हर गुरुवार को और हावड़ा से 12 से 26 जुलाई तक हर शुक्रवार को 03 फेरों के लिए किया जाएगा। 05060 लालकुआ-हावड़ा स्पेशल ट्रेन लालकुआ से दोपहर 1.35 बजे चलकर किच्छा से 1.57 बजे, भोजीपुरा से 3.10 बजे, पीलीभीत से शाम 4.00 बजे, पूरनपुर से 5.05 बजे, मैलानी से 6.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 6.55 बजे, लखीमपुर से रात 7.42 बजे, सीतापुर से 9.35 बजे, बुढ़वल से 10.45 बजे, गोंडा से 11.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से रात 12.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से सुबह 04.52 बजे, थावे 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 08.05 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी से दोपहर 12.35 बजे, किऊल से 2.37 बजे, जसीडीह से 3.32 बजे, आसनसोल से 5.05 बजे, दुर्गापुर से 5.37 बजे, बर्द्धमान से 6.52 बजे, बैण्डेल से रात 8.02 बजे छूटकर हावड़ा 9.30 बजे पहुँचेगी।

जानें स्पेशल ट्रेन के लौटने का समय
05059 स्पेशल हावड़ा-लालकुआ ट्रेन   वापसी में 12 से 26 जुलाई तक हर शुक्रवार को हावड़ा से रात 11.30 बजे चलकर दूसरे दिन बैण्डेल से रात  12.30 बजे, बर्द्धमान से 01.30 बजे, दुर्गापुर से 02.22 बजे, आसनसोल से सुबह 03.30 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से दोपहर 01.10 बजे, हाजीपुर से 2.23 बजे, छपरा से शाम 4.50 बजे, सीवान से 5.45 बजे, थावे से 6.45 बजे, तमकुही रोड से रात 7.22 बजे, पडरौना से 8.02 बजे, कप्तानगंज से 9.15 बजे, गोरखपुर से 10.20 बजे, खलीलाबाद से 10.57 बजे, बस्ती से 11.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से दोपहर 12.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोलागोकरननाथ से रात 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 10.55 बजे, भोजीपुरा से अगले दिन 12.05 बजे, किच्छा से 12.55 बजे छूटकर लालकुआ स्टेशन पर 1.55 बजे पहुँचेगी। इसमें जनरल, स्लीपर के साथ एसी फर्स्ट, सेकेंड, और थर्ड कोच भी लगेंगे

Also Read

अखिलेश यादव की नेतृत्व में 43 सीटें जीतकर यूपी में ऐतिहासिक प्रदर्शन

4 Oct 2024 05:15 PM

बरेली सपा का 32वां स्थापना दिवस : अखिलेश यादव की नेतृत्व में 43 सीटें जीतकर यूपी में ऐतिहासिक प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी (सपा) का आज यानी शुक्रवार को 32 वा स्थापना दिवस है। पार्टी की स्थापना 4 अक्टूबर 1992 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने की थी... और पढ़ें