बरेली से बड़ी खबर : एनईआर के रेल ट्रैक पानी में डूबे, 29 ट्रेन रद्द, जानिए कौन सी ट्रेन कब तक कैंसिल...

एनईआर के रेल ट्रैक पानी में डूबे, 29 ट्रेन रद्द, जानिए कौन सी ट्रेन कब तक कैंसिल...
UPT | नदी में बढ़ा हुआ जलस्तर

Jul 11, 2024 00:46

बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते जहां एक ओर सैकड़ों गांव की कृषि भूमि जल में समा चुकी है...

Jul 11, 2024 00:46

Bareilly News : बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते जहां एक ओर सैकड़ों गांव की कृषि भूमि जल में समा चुकी है, वहीं इस बार की बारिश के पानी में पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के रेल ट्रैक भी डूब गए हैं। इसके कारण 29 ट्रेन को रद्द किया गया है। इसमें से कई ट्रेन सप्ताह भर तक रद्द रहेंगी। बारिश के चलते ट्रेनों के लगातार रद्द रहने से यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई। उन्हें महीनों पहले कराएं रिजर्वेशन भी रद्द कराने पड़ रहे हैं। 

एनईआर के इन ट्रैक पर भरा पानी
इज्जतनगर रेल मंडल के खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोजीपुरा -पीलीभीत रेल खण्डों पर भारी वर्षा और बाढ़ के पानी से यातायात बाधित हो गया है। इसलिए ट्रेन को रद्द किया गया है। सोमवार से हर दिन 15 से 20 ट्रेन रद्द हो रही थीं, लेकिन बुधवार को 29 ट्रेन रद्द का ऐलान किया है। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्रीचौहान ने बताया कि इसमें से अधिकांश ट्रेन को एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया है। 
 
यह ट्रेने की गई रद्द
रे
ल मंडल की लालकुआं से चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी को 10, 12, 14 और 16 जुलाई को रद्द किया गया है। 05327 बरेली सीटी- लालकुआं को बरेली सिटी से 11, 13 और 15 जुलाई, 05364 लालकुंआ से चलने वाली लालकुआं-मुरादाबाद को 12,14 और 16 जुलाई को, 05363 मुरादाबाद- लालकआं ट्रेन को 12,14 और 16 जुलाई को रद्द रहेगी।

यह ट्रेने अनिश्चितकालीन को रद्द
इज्जतनगर रेल मंडल की 05329-05330 बरेली सिटी-पीलीभीत ट्रेन को 10 जुलाई से अगले आदेश तक निरस्त किया गया है। इसी तरह से 05385-05386 बरेली सिटी-पीलीभीत ट्रेन को 10 जुलाई से, 05339-05340 बरेली सिटी-पीलीभीत ट्रेन को 10 जुलाई से, 05321-05322 बरेली सिटी- टनकपुर-बरेली सिटी को 10 जुलाई से, 05311-05312 बरेली सिटी-पीलीभीत को 10 जुलाई से, 05391-05392 पीलीभीत- टनकपुर को 10 जुलाई से, 05393-05394 पीलीभीत- टनकपुर को 10 जुलाई से, 05341-05342 पीलीभीत- टनकपुर को 10 जुलाई से, 05381-05382 पीलीभीत- शाहजहाँपुर, 05417-05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर को 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन तक निरस्त किया है। इसके साथ ही 05395-05396 पीलीभीत- शाहजहांपुर को 05062-05061 टनकपुर-मथुरा को 11 जुलाई से अगले आदेश तक निरस्त किया है। इसके अलावा 05097-05098 टनकपुर- दौराई-टनकपुर, 05060-05059 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस को 11 और 18 जुलाई को निरस्त किया गया है।

Also Read

बरेली में बच्ची की करंट लगाकर जान लेने वाले को उम्रकैद, दरवाजे में लगाया था करंट, जानें क्या बोले शासकीय अधिवक्ता...

21 Jan 2025 08:06 AM

बरेली कोर्ट का फैसला : बरेली में बच्ची की करंट लगाकर जान लेने वाले को उम्रकैद, दरवाजे में लगाया था करंट, जानें क्या बोले शासकीय अधिवक्ता...

बरेली में घर के दरवाजे पर करंट लगाकर बच्ची की जान वाले आरोपी को उम्रकैद (आजीवन कारावास) की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही दो लाख रूपये का अर्थदंड (जुर्माना) भी लगाया गया है। यह राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक वर्ष में फैसला सुनाया है।इससे पीड़ित परिवार का... और पढ़ें