बरेली में बेटी का जन्म होने पर पोटली में बांधकर फेंका : नवजात के रोने की आवाज पर राहगीरों ने उठाया, जानें क्या हुआ...

नवजात के रोने की आवाज पर राहगीरों ने उठाया, जानें क्या हुआ...
UPT | नवजात बच्ची।

Aug 27, 2024 01:22

बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बेटी का जन्म होने पर नवजात को एक पोटली में बांधकर फेंक दिया। भूख से तड़प रही नवजात चीखने लगी। उसकी रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने उठाया। इसके ...

Aug 27, 2024 01:22

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बेटी का जन्म होने पर नवजात को एक पोटली में बांधकर फेंक दिया। भूख से तड़प रही नवजात चीखने लगी। उसकी रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने उठाया। इसके बाद एक निसंतान दंपति को सौंप दिया। मगर, किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दे दी। हेल्पलाइन की टीम ने नवजात को दंपत्ति से लेकर जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है। उसका इलाज शुरू हो गया है। डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि नवजात के ब्लड (खून) में इन्फेक्शन है। मगर, जल्द ही इलाज से सही हो जाएगा। हालांकि, कुछ लोग नवजात को कौन फेंक कर गया है। इसकी भी जांच करने में जुटे हैं। 

निसंतान दंपति बच्ची पकड़ थे खुश
बरेली की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां निवासी कौसर अली ने बताया कि एक काम से मनपुरिया रोड पर कब्रिस्तान गए थे। वहां झाड़ियों के बीच में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसके पास जाकर देखा, तो एक पोटली में बंधी बच्ची रो रही थी। उसके आसपास लोगों की भीड़ लगी थी, लेकिन कोई भी बच्ची को छू नहीं रहा था। उन्होंने गले में पड़े गमछे में बच्ची को उठाया। इसके बाद ठिरिया निजाबत खां के वार्ड सात निवासी मैसर अली और उनकी पत्नी निशा को सौंप दिया। मैसर के कोई संतान नहीं है। दोनों बच्ची पाकर खुश हो गए थे। मगर, यह खुशियां कुछ वक्त तक थीं। वह दोनों बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी करने को तैयार हैं ।

पुलिस ने बच्ची को मंगा लिया
इसी दौरान किसी ने चाइल्ड लाइन को सूचना दे दी। चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर मेघना शर्मा और रवि गंगवार कैंट थाने पहुंचे। उन्होंने बच्ची को मंगा लिया। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया है। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की उम्र अभी दो दिन है। उसके खून में इंफेक्शन है। इसलिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा। बच्ची की हालत में सुधार होने के बाद ही उसे दूसरी जगह भेजा जाएगा।

Also Read

गांव में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का किया प्रयास, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, FIR दर्ज

19 Sep 2024 11:18 AM

शाहजहांपुर शाहजहांपुर में मजार पर शिवलिंग रखने का आरोप : गांव में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने का किया प्रयास, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, FIR दर्ज

शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली क्षेत्र के सहोरा गांव में मंगलवार को दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया गया। और पढ़ें