अब बरेली नाथ कॉरिडोर में लीजिए बोटिंग का आनंद : चौधरी तालाब पिकनिक स्पॉट के रूप में होगा विकसित

चौधरी तालाब पिकनिक स्पॉट के रूप में होगा विकसित
UPT | नाथ कॉरिडोर

Dec 03, 2024 10:21

बरेली नाथ कॉरिडोर के दायरे में आने वाले चौधरी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। सड़कों से अतिक्रमण हटाने, सौन्दर्यीकरण करने की कवायद तेज कर दी है। बरेली नाथ कॉरिडोर को बीडीए ने सात सेक्टर में बांटा है।

Dec 03, 2024 10:21

Bareilly News : आप यूपी के बरेली नाथ कॉरिडोर में बोटिंग का आनंद लें सकेंगे। यहां के चौधरी तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके सौंदर्यीकरण को सर्वे शुरू हो चुका है। नाथ कॉरिडोर के दायरे में आने वाले चौधरी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने नाथ कॉरिडोर की मॉनीटरिंग बढ़ा दी है। सड़कों से अतिक्रमण हटाने, सौन्दर्यीकरण करने की कवायद तेज कर दी है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने विभिन्न विभागों के अधिकारी और आर्किटेक्ट के साथ नाथ कॉरिडोर का निरीक्षण कर सर्वे शुरू किया है।

सात सेक्टर में बांटा नाथ कॉरिडोर
बरेली नाथ कॉरिडोर को बीडीए ने सात सेक्टर में बांटा है। नाथ कॉरिडोर के पहले सेक्टर में व्यवस्था को परखा गया था। इसके साथ ही संबंधित विभागों से आपसी तालमेल बनाकर काम करने की हिदायत दी गई। नाथ कॉरिडोर को तेजी से विकसित करने के लिए बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए पूरे अमले के साथ उतर आए हैं। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पर्यटन और बिजली समेत अन्य विभागों के अधिकारी त्रिवटीनाथ से अलखनाथ तक निर्माणाधीन कार्यों को देखने पहुंचे। मनिकंडन ए ने निरीक्षण के दौरान सभी विभागों को संयुक्त रुप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

एक सप्ताह बाद फिर समीक्षा 
इसके साथ ही कुदेशिया फाटक दीवार को दोनों ओर से सुदंरीकरण के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत करने के निर्देश दिए हैं। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह बाद फिर से विकास कार्यों की समीक्षा करने की बात कही। त्रिवटीनाथ से किला अलखनाथ मंदिर तक विकास कार्यों की पड़ताल की। इसके साथ ही इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर फुटपाथ पर लगाए टाइल्स ऊंची- नीची होने पर तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कुदेशिया फाटक पर सुंदरीकरण के लिए रेलवे से भी वार्ता करने का निर्णय लिया गया। कॉरिडोर की राह में जगह-जगह कूड़ा पड़े और अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव को कार्रवाई के लिए कहा गया है। इस दौरान तुलसीमठ और अलखनाथ में निरीक्षण कर विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों संग मंथन किया गया।

सीएम के विजन पर तैयार होगा पर्यटन स्थल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ कारिडोर परियोजना की स्वीकृति दी थी। परियोजना के तहत पहले चरण में पीडब्ल्यूडी द्वारा सातों शिव मंदिर को जोड़ने वाले 32.5 किमी मार्ग पर 75 करोड़ से चौड़ीकरण, नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मतीकरण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत धनुष आकार में स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुदंरीकरण के भी कार्य किए जा रहे। मगर, इनका आकर्षण अब तक धरातल पर नहीं उतर पा रहा। 

पर्यटन के रूप में नजर आएगा चौधरी तालाब 
आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि हार्टमैन पुल के पास स्थित चौधरी तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाब की खूबसूरती को बढ़ाया जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से संवारने के साथ ही उसमें बोटिंग भी कराई जाएगी। इसके बाद अन्य तालाबों में भी इसे अमल में लाया जाएगा। इस प्रयास से आम लोगों में प्रकृति के प्रति लगाव बढ़ने के साथ ही पुरानी धरोहरों को सहेजने की दिशा में मिलेगा बल। पानी के अभाव में सूखा पड़ा चौधरी तालाब के दिन अब फिरेंगे। जलमग्न होने के साथ जल्दी ही इसमें पर्यटन विकास की तरंगें भी उठेंगी। तालाब का सौन्दर्यीकरण करके संवारा जाएगा। साथ ही नौकायन से तालाब को वाटर पार्क की भांति पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।

Also Read

आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

4 Dec 2024 08:36 PM

बरेली बरेली में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : आंवला और बढ़रई वॉरियर की रोमांचक जीत

बरेली में आयोजित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सुपर-16 का रोमांचक मुकाबला हुआ। आंवला ने फतेहगंज पश्चिमी और बढ़रई वॉरियर ने दीक्षित वॉरियर को हराकर शानदार जीत दर्ज की। और पढ़ें