पीलीभीत में दबंगों से तंग आकर परिवार ने किया पलायन : घर के बाहर पोस्टर लगाया, जांच में जुटी पुलिस

घर के बाहर पोस्टर लगाया, जांच में जुटी पुलिस
UPT | पीडि़त के घर के बाहर लगा पोस्टर

Nov 06, 2024 13:17

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दबंगों की धमकियों से तंग आकर एक परिवार को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। पीड़ित ने घर के बाहर एक पोस्टर लगाकर गांव छोड़ने का...

Nov 06, 2024 13:17

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दबंगों की धमकियों से तंग आकर एक परिवार को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। पीड़ित ने घर के बाहर एक पोस्टर लगाकर गांव छोड़ने का कारण बताते हुए पड़ोसियों पर धमकियों का आरोप लगाया। पोस्टर में बताया कि पड़ोसी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे, घर से बाहर निकलने पर रोक लगाते थे और खुलेआम धारदार हथियार लेकर डराते थे। इसलिए परिवार ने गांव छोड़ने का निर्णय लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सगे भाइयों के बीच है झगड़ा
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सीओ दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम गौहनिया निवासी कुंवर सेन पुत्र सेवाराम का झगड़ा सगे भाई से रास्ते में भैंस निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद कुंवर सेन ने पलायन का पोस्टर लगा दिया था। उसे हटवा दिया गया है। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



घर के बाहर लगाया पोस्टर
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी कुंवरसेन ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया। पीडि़त ने पड़ोसियों पर जान से मारने की धमकी देने, घर से निकलने पर पाबंदी लगाए जाने और खुलेआम धारदार हथियार लेकर जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाया है। उसके बाद घर का सामान ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गांव से पलायन करते हुए गांव छोड़कर जाते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षो के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।

Also Read

मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने जताई सांप्रदायिक तनाव की आशंका,  जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 09:33 AM

बरेली धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर रोक की मांग : मुस्लिम जमात अध्यक्ष ने जताई सांप्रदायिक तनाव की आशंका, जानें पूरा मामला

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित किलोमीटर लंबी यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सरकार से इस यात्रा पर प्रतिबंध... और पढ़ें