पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन हुआ है। नहर पटरी की सफाई के बहाने सिंचाई विभाग के कर्मचारी निजी वाहनों से जंगल में घुस गए और बाघ के पास पहुंचकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फिर नियमों का उल्लंघन : दोनों तरफ गाड़ियां बीच में बाघ, सिंचाईकर्मी बना रहे थे विडियो
Dec 19, 2024 13:53
Dec 19, 2024 13:53
- कर्मचारियों ने बाघ के पास पहुंचकर बनाया वीडियो
- पीटीआर में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन
- पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बाघ के पास जाकर बनाया वीडियो
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन हुआ है। नहर पटरी की सफाई के बहाने सिंचाई विभाग के कर्मचारी निजी वाहनों से जंगल में घुस गए और बाघ के पास पहुंचकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जंगल के बीच से गुजरी नहर पटरी पर सिंचाई विभाग काम करा रहा है। इसको लेकर पीटीआर प्रशासन ने कुछ निजी वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी थी। गनीमत रही कि बाघ ने हमलावर रुख नहीं अपनाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की सक्रियता
घटना का वीडियो वायरल होने पर पीटीआर प्रशासन और वन विभाग ने मामले का संज्ञान लिया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि गाड़ी से उतरे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन ने निजी वाहनों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी और नियमों को सख्ती से लागू करने की चेतावनी दी है। वन्यजीवों की सुरक्षा और जंगल में प्रवेश के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना आवश्यक है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके और वन्यजीवों को खतरे से बचाया जा सके।
कई बार नियमों की अनदेखी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिछले 10 दिनों में नियमों की अनदेखी के कई मामले सामने आए हैं। पहले पीटीआर के प्रतिबंधित क्षेत्र में राज्यमंत्री के काफिले का वीडियो वायरल हुआ, फिर पीटीआर के पशु चिकित्सक का थार दौड़ाने का वीडियो सामने आया और अब सिंचाई विभाग कर्मचारियों का बाघ के पास जाकर वीडियो बनाने का मामला उठ खड़ा हुआ है। विभाग इस पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है, लेकिन वहीं, रसूखदार और अपने लोगों को अभयदान दिए जाने की बात भी सामने आ रही है, जो पार्क प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है।
Also Read
19 Dec 2024 08:21 PM
यूपी के संभल जिले के बहजोई कोतवाली थाना क्षेत्र में अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की हत्या के विरोध में बरेली के अधिवक्ताओं ने.... और पढ़ें