रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस नई सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे तीव्र विकास कार्यों की प्रशंसा की...
पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू : अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन, यूपी में रेल विस्तार की सराहना की
Sep 02, 2024 00:54
Sep 02, 2024 00:54
- पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर प्रतीक्षित ट्रेन सेवा का शुभारंभ
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन
- जितिन प्रसाद ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला
अन्य बड़े शहरों से भी जोड़ने का प्रयास- जितिन प्रसाद
इस दौरान, केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने घोषणा की कि यह केवल एक शुरुआत है और आगे चलकर पीलीभीत को बनारस, अयोध्या और अमृतसर जैसे महत्वपूर्ण शहरों से सीधे जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। जितिन प्रसाद ने इस उपलब्धि को भाजपा सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया और कहा कि रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
माननीय रेल मंत्री,भारत सरकार @AshwiniVaishnaw जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा माननीय राज्य मंत्री, भारत सरकार @JitinPrasada जी ने पीलीभीत जं. स्टेशन से 01 सितंबर,2024 को पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी उद्घाटन विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।#RailInfra4UttarPradesh pic.twitter.com/a8kmUUCQdm
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) September 1, 2024
जनता की प्रशंसा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जितिन प्रसाद को पीलीभीत का सांसद चुनने के लिए जनता की प्रशंसा की, जिन्होंने क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान के साथ मिलकर इस परियोजना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया कि सहयोग इस नई रेल सेवा के शुरू होने में काफी सहायक रहा।
आगे भी किए जाएंगे बेहतर काम- रेल मंत्री
गौरतलबै है कि इस नई रेल सेवा के शुरू होने से पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के मिलकर रेलवे के लिए बेहतर काम किए जाएंगे। साथ ही पीलीभीत को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने का प्रयास जारी रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का पीलीभीत दौरा : विकास योजनाओं और जन समस्याओं पर दिया ध्यान, मॉडल जिला बनाने का संकल्प
Also Read
24 Nov 2024 12:51 PM
बरेली देहात की फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रामगंगा नदी पर फरीदपुर और बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे ओवर ब्रिज (पुल) से टैक्सी की वैगन आर (कार) नीचे गिर गई। जिसके चलते कार में तीन लोगों की मौत हो गई है। और पढ़ें