बरेली में शनिवार को भी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ थी। शहर के परीक्षा केंद्रों से परीक्षा छुटने के बाद सड़कों पर जाम लग गया। इससे अभ्यर्थियों के साथ ही राहगीरों को दिक्कत हुई।
बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों ने कठिन सवालों का किया सामना, शहर में लगा जाम
Aug 24, 2024 18:21
Aug 24, 2024 18:21
पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन
पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद, शहर के प्रमुख इलाकों जैसे चौकी चौराहा, शाहमतगंज, बरेली कॉलेज, आदि में भारी जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी रही, लेकिन भीड़ के कारण जाम को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
कठिन सवालों ने बढ़ाई अभ्यर्थियों की चुनौती
परीक्षा के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार गणित के सवाल काफी कठिन थे, जिससे उन्हें हल करने में ज्यादा समय लगा। इसके अलावा, रीजनिंग के सवालों में भी काफी बदलाव देखने को मिला। हालांकि, अधिकांश अभ्यर्थियों ने परीक्षा को ओवरऑल अच्छा बताया, लेकिन कठिन सवालों ने उनकी चुनौती को बढ़ा दिया।
कड़ी सुरक्षा और नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। सॉल्वर गैंग और नकलचियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की साइबर सेल, सर्विलांस टीम और यूपी एसटीएफ की टीमें अलर्ट रहीं। नकल रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा कई सख्त कदम उठाए गए थे। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था
पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन भी किया गया था ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा, अतिरिक्त ट्रेन और बस सेवाएं भी शुरू की गईं, ताकि दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा हो सके। परीक्षा 31 अगस्त तक चलने वाली है, इसलिए प्रशासन ने आने वाले दिनों में भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तैयारी कर रखी है।
Also Read
22 Nov 2024 09:52 PM
बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें