यूपी के बरेली सेंट्रल जेल से फरार कैदी हरपाल की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Bareilly News : सेंट्रल जेल से फरार कैदी हरपाल की गिरफ्तारी पर इनाम, चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
Oct 14, 2024 00:12
Oct 14, 2024 00:12
चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
बरेली सेंट्रल जेल का कैदी हरपाल गुरुवार शाम 4:30 बजे जेल का सुरक्षा घेरा तोड़कर फरार हो गया। उम्र कैद की सजा काट रहे हरपाल को कृषि फार्म पर काम करते वक्त बंदी रक्षकों की निगरानी में ट्रैक्टर चलाने का काम सौंपा गया था। अचानक ट्रैक्टर रोककर वह रक्षकों की आंखों से बचकर भाग निकला। घटना के समय 40 अन्य कैदी भी फार्म पर काम कर रहे थे। इज्जतनगर थाने में शुक्रवार को कैदी के फरार होने की एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, चार दिन बाद भी पुलिस और जेल अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस की चार टीम तलाश रही हैं बंदी को
बरेली सेंट्रल जेल से फरार कैदी हरपाल (46) की तलाश के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है, लेकिन चार दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। हरपाल, फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के खनी नवादा गांव का निवासी था और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जुलाई 2023 में उसे जिला जेल से सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था, जहां उसे ट्रैक्टर चलाने की योग्यता के चलते कृषि फार्म में काम करने के लिए लगाया गया था। काम के दौरान हरपाल फरार हो गया, और बंदी रक्षकों का पीछा करने के बावजूद वह पकड़ में नहीं आया।
Also Read
22 Dec 2024 09:38 AM
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आज बरेली आएंगे। उनके साथ समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा और सांसद नीरज मौर्य समेत सपा के तमाम प्रमुख नेता होंगे। वे शहर के पीलीभीत बाईपास रोड पर जातिगत जनगणना और सामाजिक... और पढ़ें