खुशखबरी : बरेली विकास प्राधिकरण का बढ़ेगा दायरा, बीडीए में देहात के 35 गांव होंगे शामिल, कैबिनेट से मिली मंजूरी

बरेली विकास प्राधिकरण का बढ़ेगा दायरा, बीडीए में देहात के 35 गांव होंगे शामिल, कैबिनेट से मिली मंजूरी
UPT | बरेली विकास प्राधिकरण।

May 10, 2024 18:51

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बीडीए के विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो चुका है। कुछ विभागों से एनओसी मांगी गई है। अधिसूचना अभी नहीं जारी हुई है। एनओसी होने के बाद उसी दिन कट ऑफ डेट होगी। आचार संहिता खत्म होने के बाद सीमा विस्तार की प्रक्रिया की कवायद शुरू हो जाएगी।

May 10, 2024 18:51

Bareilly News : यूपी के बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के दायरे में इजाफा होगा। इसके लिए देहात के 35 गांवों को बीडीए में शामिल किया जाएगा। यूपी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन कुछ विभागों से एनओसी मांगी गई है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 264 राजस्व गांव हैं। बीडीए अध्यक्ष कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सीमा विस्तार का प्रस्ताव रखा गया था। इसको शासन ने अपनी मंजूरी दे दी है।

बीडीए का सीमा विस्तार होने से इन गांवों में विकास के रास्ते खुलेंगे। पहले तीनों तहसीलों के 31 गांवों को बीडीए में शामिल करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 35 कर दी गई है। आंवला के 14 और सदर तहसील के पांच गांव बीडीए में शामिल करने का प्रस्ताव है। फरीदपुर के 12 गांव बीडीए में शामिल करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इनकी संख्या सर्वाधिक 16 कर दी गई है। शासन ने पिछले महीने तीनों तहसीलों से इन गांवों के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यह प्रक्रिया रुक गई है। बरेली की जनसंख्या वर्ष 2031 में 18 लाख 94 हजार 211 अनुमानित की गई है। यह अगले 25 वर्षों में जनसंख्या वृद्धि की दर देखते हुए आबादी 25 लाख 2 हजार 889 होने की संभावना है।

कैबिनेट से मिली हरी झंडी 
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बीडीए के विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो चुका है। कुछ विभागों से एनओसी मांगी गई है। अधिसूचना अभी नहीं जारी हुई है। एनओसी होने के बाद उसी दिन कट ऑफ डेट होगी। आचार संहिता खत्म होने के बाद सीमा विस्तार की प्रक्रिया की कवायद शुरू हो जाएगी।

यह गांव होंगे शामिल 
सदर तहसील के लहबरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी गांव को शामिल किया जाएगा। आंवला तहसील के अखा एहतमाली, अखा मुस्तिकल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चाड़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढरई कुइया, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर गांव शामिल होंगे। पहले फरीदपुर के गांव दहलऊई जेढ़, समोची जेढ़, खमरिया जेढ़, बाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सरायपट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर को बीडीए में शामिल करने की योजना थी। अब प्रस्ताव में मकसूदपुर, रसुइया, नवदिया,देहा जब्ती, मटिया नगला के नाम भी शामिल कर दिए गए हैं।

Also Read

एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

22 Nov 2024 09:52 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें