शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसे ने जिले को झकझोर कर रख दिया। शहर के पास हाईवे पर एक ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य की...
शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Dec 19, 2024 09:41
Dec 19, 2024 09:41
जानिए कैसे हुई घटना
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और उसने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य के दौरान कार में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। घायलों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों और मोबाइल फोन से हुई।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
Also Read
19 Dec 2024 08:21 PM
यूपी के संभल जिले के बहजोई कोतवाली थाना क्षेत्र में अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की हत्या के विरोध में बरेली के अधिवक्ताओं ने.... और पढ़ें