Shahjahanpur News : इस गलती से एटीएम से 200 की जगह निकले 500 के नोट, पैसे निकालने वालों की पुलिस कर रही तलाश

इस गलती से एटीएम से 200 की जगह निकले 500 के नोट, पैसे निकालने वालों की पुलिस कर रही तलाश
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 10, 2025 15:48

एक एटीएम से 200 रुपये के बदले पांच सौ के नोट निकलने लगे। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में पैसे निकालने की होड़ मच गई......

Jan 10, 2025 15:48

Shahjahanpur News : यूपी के शाहजहांपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक एटीएम से 200 रुपये के बदले पांच सौ के नोट निकलने लगे। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में पैसे निकालने की होड़ मच गई। भारी संख्या में लोग पांच सौ के नोट निकालने पहुंच गए। ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा की विषय बन गई है। कंपनी के कर्मचारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और 25 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई। 

इस मामले में फर्रूखाबाद के थाना मऊ दरवाजा मोहल्ले के बजरिया मौलवी बदन खां निवासी अभय सिंह ने कहा कि वह सीएमएस इंफो लिमिटेड में ब्रांच मैनेजर हैं।  उनकी कंपनी अलग- अलग बैंकों से रूपये लेकर एटीएम मशीन में रिफीलिंग का काम कराती है। इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

ऐसे हुई भूल, बदल गए नोट 
मामले की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 23 दिसंबर को तिकुनिया चौराहे के पास इंडिया नंबर वन के एटीएम में अतुल और आशीष ने पैसे डालने के दौरान दो सौ रुपये की जगह ट्रे में 500 के पांच लाख धोखे से रख दिए थे। जिसकी जानकारी अतुल और आशीष को एटीएम से दूसरी रिफलिंग करते समय हुई। कर्मचारियों ने तुरंत इस बात की सूचना फर्रूखाबाद स्थित ऑफिस के अधिकारियों को दी। बिना देर किए ग्राहकों का नाम पता निकलवाया गया। जिससे निकाले गए पैसे की रिकवरी करवाई जा सके। पुलिस पैसे निकालने वाले लोगों के नाम एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। 

इस मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमारद ने बाताया कि एटीएम से रुपये निकाले जाने के बाद पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ

22 Jan 2025 10:39 AM

बरेली यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने 23 जनवरी यानी कल से 16 ट्रेन 6 फरवरी तक रद्द (कैंसिल) करने का फैसला लिया है। जिसके चलते 14 दिन यात्रियों का सफर काफी मुश्किल होगा... और पढ़ें