लालकुआं वाया भोजीपुरा-वाराणसी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन : 9 से 26 नवंबर तक होगा संचालन, जानें कहां-कहां है ठहराव...

9 से 26 नवंबर तक होगा संचालन, जानें कहां-कहां है ठहराव...
UPT | बरेली रेलवे स्टेशन

Sep 03, 2024 20:39

लालकुआं वाया भोजीपुरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को 9 सितंबर से 25 नवंबर तक हर सोमवार को और वाराणसी वाया भोजीपुरा-लालकुआं सिटी को 10 सितंबर से 26 नवंबर तक हर मंगलवार को 12 फेरों के लिए संचालित किया जाएगा।

Sep 03, 2024 20:39

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। लालकुआं वाया भोजीपुरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को 9 सितंबर से 25 नवंबर तक हर सोमवार को और वाराणसी वाया भोजीपुरा-लालकुआं सिटी को 10 सितंबर से 26 नवंबर तक हर मंगलवार को 12 फेरों के लिए संचालित किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। इसमें एसी के साथ ही जनरल कोच भी लगाए गए हैं। 

लालकुआं स्टेशन से दोपहर बाद तीन बजे संचालन 
एनईआर के लालकुआं स्टेशन से स्पेशल ट्रेन 05055 लालकुआं वाया भोजीपुरा-वाराणसी सिटी स्टेशन को 9 सितंबर से चलेगी। हर सोमवार को लालकुआं से दोपहर 3 बजे चलकर किच्छा से दोपहर बाद 3.22 बजे, इज्जतनगर से शाम 4.55 बजे, भोजीपुरा से शाम 5.17 बजे, पीलीभीत से 6.10 बजे, पूरनपुर से शाम 7.14 बजे, मैलानी से रात 8.10 बजे, गोला गोकरननाथ से 8.47 बजे, लखीमपुर से 9.32 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 12.32 बजे, गोंडा से 1.45 बजे, बस्ती से 3.14 बजे, खलीलाबाद से 3.50 बजे, गोरखपुर से सुबह 4.55 बजे, देवरिया सदर से 5.55 बजे, भटनी से 6.17 बजे, बेलथरा रोड से 7.07 बजे, मऊ से 7.55 बजे तथा औड़िहार से 9.17 बजे छूटकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर सुबह 10.00 बजे पहुंचेगी।

जानें वाराणसी स्टेशन से लौटने का समय
05056 वाराणसी सिटी वाया-लालकुआं स्पेशल ट्रेन को 10 सितंबर तक हर मंगलवार को वाराणसी सिटी से दोपहर 2.15 बजे चलकर औड़िहार से 2.52 बजे, मऊ से 4.05 बजे, बेलथरा रोड से 4.45 बजे, भटनी से शाम 5.32 बजे, देवरिया सदर से 6.00 बजे, गोरखपुर से शाम 7.15 बजे, खलीलाबाद से 7.57 बजे, बस्ती से 8.30 बजे, गोंडा से 10.05 बजे, बुढ़वल से 11.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से रात 12.20 बजे, लखीमपुर से 1.12 बजे, गोला गोकरननाथ से 1.40 बजे, मैलानी से 2.05 बजे, पूरनपुर से 2.42 बजे, पीलीभीत से 3.35 बजे, भोजीपुरा से 4.15 बजे, इज्जतनगर से सुबह 5.05 बजे, किच्छा से 6.05 बजे छूटकर लालकुआं 6.30 बजे पहुंचेगी। 

Also Read

सुबह छह बजे कुत्ते को घुमाने के दौरान सामने आई वारदात

19 Sep 2024 07:10 PM

बरेली बाइक सवार लुटेरों ने महिला से चेन छीनी : सुबह छह बजे कुत्ते को घुमाने के दौरान सामने आई वारदात

बरेली में घर से कुत्ता घुमाने निकली महिला के गले से बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में यह घटना हुई। और पढ़ें