UP Board Result 2024 : बरेली के 97169 यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की बढ़ी धड़कन, आज आएगा रिजल्ट, 4 दिन पहले परीक्षा परिणाम की सौगात

बरेली के 97169 यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की बढ़ी धड़कन, आज आएगा रिजल्ट, 4 दिन पहले परीक्षा परिणाम की सौगात
फ़ाइल फोटो | फाइल फोटो

Apr 20, 2024 10:26

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों (छात्र- छात्राओं) की धड़कनें बढ़ गई हैं।उनको काफी समय से अपने रिजल्ट (परीक्षा परिणाम) का इंतजार था. मगर, यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड जारी करेगा। बरेली जिले के 129 एग्जाम सेंटर (परीक्षा केंद्र) पर इस वर्ष 99465 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें हाईस्कूल के 52,814, और इंटरमीडिएट के 46,651 विद्यार्थियों को शामिल होना था। मगर, बोर्ड एग्जाम में 97169 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Apr 20, 2024 10:26

Bareilly news : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों (छात्र- छात्राओं) की धड़कनें बढ़ गई हैं।उनको काफी समय से अपने रिजल्ट (परीक्षा परिणाम) का इंतजार था. मगर यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड जारी करेगा।

बरेली जिले के 129 एग्जाम सेंटर (परीक्षा केंद्र) पर इस वर्ष 99465 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें हाईस्कूल के 52,814, और इंटरमीडिएट के 46,651 विद्यार्थियों को शामिल होना था। मगर, बोर्ड एग्जाम में 97169 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें हाई स्कूल के 52653 और इंटरमीडिएट के 44516 विद्यार्थी शामिल हुए। शुक्रवार शाम यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने की सूचना जारी होते ही विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ गई। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट पिछले वर्ष 2023 में 24 अप्रैल को घोषित किया था। मगर, इस बार 4 दिन पहले 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर रिकार्ड कायम किया है।

यूपी बोर्ड ने रचा इतिहास, 42 दिन में जारी 
उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हुए थे। यह बरेली के 134 केदो पर 9 मार्च तक चले। इस बार केंद्रीय कारागार के 16 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद बरेली के चार केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। लिखित परीक्षा के बाद छुटी परीक्षा भी कराई गई।इनके अंक अपलोड हो जाने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। रिजल्ट बोर्ड, और एनआईसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

इन बातों का रखें ख्याल
विद्यार्थियों के अंक (नंबर) कम आने पर छात्र बिल्कुल भी हिम्मत न हारे। बच्चों की सफलता पर माता-पिता नकारात्मक बातें करने के बजाय, उनका हौसला बढ़ाएं। उनके कम अंक आने पर उनकी हौसला अफजाई करें।

Also Read

ससुर और बहू ने आपस में ही कर ली शादी, युवक ने पकड़ लिया अपना माथा

8 Jul 2024 07:53 PM

बदायूं Budaun News : ससुर और बहू ने आपस में ही कर ली शादी, युवक ने पकड़ लिया अपना माथा

दरअसल सात साल पहले एक महिला की शादी हुई थी। शादी के एक साल तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन इसी दौरान अचानक से महिला गायब हो गई थी। महिला के पति ने पत्नी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला... और पढ़ें