उत्तर रेलवे (एनआर) का बरेली-मुरादाबाद रेलखंड (ट्रैक) बारिश के पानी में डूब गया है। जिसके चलते ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक-रोककर गुजारा जा रहा है। मुरादाबाद जंक्शन से लेकर बरेली और शाहजहांपुर तक की स्टेशनों पर बुधवार रात से ट्रेनों को गुरुवार शाम तक रोका गया...
बरेली-मुरादाबाद ट्रैक में घुसा पानी : 100 से अधिक ट्रेन का संचालन प्रभावित, ट्रेनों की रफ्तार थमने से यात्री परेशान, जानें हालात...
Jul 25, 2024 21:16
Jul 25, 2024 21:16
यार्ड में पानी घुसने से सिग्नल फेल
बारिश के कारण मुरादाबाद जंक्शन के यार्ड में पानी घुस गया। इससे मुरादाबाद स्टेशन के सिग्नल फेल हो गए। जिसके चलते जो ट्रेन जहां थी, वहीं रोक दी गई। बरेली-दिल्ली रेलखंड की दुगनपुर-गजरौला और मुरादाबाद-कांठ के बीच ट्रेनों को रोक दिया गया। ट्रेनों को मुरादाबाद से अमरोहा पहुंचने में कई ट्रेन को चार घंटे से अधिक का समय लग गया।
अप और डाउन लाइन की ट्रेन का संचालन भी प्रभावित
मुरादाबाद जंक्शन के सिग्नल फेल होने के बाद पहले अप लाइन पूरी तरह से बंद करनी पड़ी। इसके कुछ देर बाद डाउन लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। इस कारण लखनऊ वाया बरेली, मुरादाबाद- दिल्ली और मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच भी संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे के रिकॉर्ड के मुताबिक पूरे मंडल में इतना जलभराव कहीं नहीं हुआ है, जितना मुरादाबाद स्टेशन यार्ड में हुआ।
स्टेशनों पर जगह-जगह रोकनी पड़ीं ट्रेन
लखनऊ वाया बरेली, मुरादाबाद- दिल्ली और सहारनपुर रेलखंड की 12370 कुंभ एक्सप्रेस,12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस,13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस,14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस, 12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 250313 कॉर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस, 12430 लखनऊ एसी एक्सप्रेस, 20939 सुल्तानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15013 रानीखेत एक्सप्रेस, 05098 टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 15522 जन साधारण एक्सप्रेस, 15212 जननायक एक्सप्रेस, 04304 दिल्ली-बरेली एक्सप्रेस, 14524 हरिहर एक्सप्रेस, 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12036 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13152 सियालदह एक्सप्रेस, 12040 काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 15651 लोहित एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल एक्सप्रेस, 12231 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 15273 पद्मावत एक्सप्रेस, 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22417 महामना एक्सप्रेस,12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14113 लिंक एक्सप्रेस, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, और 15651 लोहित एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।
Also Read
28 Dec 2024 02:01 PM
नेहा के पिता दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी की शादी की योजना 24 दिसंबर को अपने परिवार से मिलाकर तय की थी। शादी के लिए लड़के पक्ष से जमशेद का चयन हुआ था और इस दौरान मोहल्ले के एक युवक जुनैद कुरैशी... और पढ़ें