इंदिरापुरम विस्तार योजना की समीक्षा बैठक के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देश दिए कि किसी भी हालत में जीडीए की एक इंच भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने पाए।
Ghaziabad News : जीडीए की भूमि पर अवैध रूप से बने बैंकट हॉल होंगे ध्वस्त
Dec 28, 2024 22:52
Dec 28, 2024 22:52
- इंदिरापुरम विस्तार योजना के संबंध में समीक्षा बैठक
- जीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए सूची बनाने के आदेश
- इंदिरापुरम विस्तार योजना की भूमियों पर कब्जा के आदेश
इंदिरापुरम विस्तार योजना की समीक्षा
इंदिरापुरम विस्तार योजना की समीक्षा बैठक के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देश दिए कि किसी भी हालत में जीडीए की एक इंच भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने पाए। जीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित किये जा रहे बैंकट हॉल आदि के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जो बैंकेट हॉल जीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए
उन्होंने कहा कि जो बैंकेट हॉल जीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्तकरण कर कार्यवाही की जाए। ध्वस्तीकरण के बाद भूमियों का कब्जा प्राप्त कर उनको सूचित किया जाए।
भूमि प्राधिकरण के कब्जे में है। उन पर नियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने नियोजन अनुभाग को निर्देश दिए कि अवैध कब्जे से मुक्त जो भी भूमि प्राधिकरण के कब्जे में है। उन पर नियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। समीक्षा बैठक में प्रवर्तन, अभियंत्रण, भू-अर्जन एवं नियोजन अनुभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
28 Dec 2024 10:14 PM
आयुक्त सेल्वा कुमारी जे और डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मेरठ डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉक्टर विपिन तांडा सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। और पढ़ें