देहरादून वाया बरेली-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पर भी ठहरेगी। इससे यात्रियों (पैसेंजर) को काफी सहूलियत मिलेगी। यह ट्रेन काफी आरामदायक और तेज रफ्तार से दौड़ती है। इसलिए उत्तर रेलवे के अन्य स्टेशनों पर भी स्टॉपेज (ठहराव) की मांग बढ़ने लगी है।
Bareilly News : वंदे भारत एक्सप्रेस का नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव 10 दिसंबर से, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Dec 03, 2024 01:08
Dec 03, 2024 01:08
नजीबाबाद स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज
वंदे भारत ट्रेन संख्या 22545 लखनऊ वाया बरेली-देहरादून 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर ठहरेगी। यह ट्रेन सुबह 11:08 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी और दो मिनट बाद 11:10 बजे रवाना होगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 22546 देहरादून वाया बरेली-लखनऊ शाम 4:17 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी और 4:19 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। यह नया ठहराव नजीबाबाद के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। वंदे भारत की तेज और आरामदायक यात्रा से स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही इस क्षेत्र के यातायात को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।
इंडियन रेलवे की आय में होगा इजाफा
वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज से बरेली, मुरादाबाद समेत रेलखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे (इंडियन रेलवे) की आय में इजाफा होगा।फिलहाल देहरादून वाया बरेली- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का बीच सफर में तीन स्टेशनों पर ही ठहराव है। यह लखनऊ से चलने के बाद बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार में ठहरती है। मगर, अब हरिद्वार और मुरादाबाद के बीच पड़ने वाले स्टेशन नजीबाबाद पर भी ठहरेगी।
वेटिंग होगी खत्म, बढ़ेंगे दो कोच
लखनऊ वाया बरेली-देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या अभी कम है। मगर, यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की तैयारी है। इसमें आठ के बजाय 10 कोच किए जाएंगे। वर्तमान में 8 कोच हैं। इनको 10 किया जाएगा। इससे यात्रियों की वेटिंग के बजाय कंफर्म टिकट मिलेगा।
Also Read
3 Dec 2024 06:35 PM
यूपी के बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अफसरों पर व्यापारियों ने भ्रष्टाचार और वसूली करने के आरोप लगाएं हैं। उन्होंने जांच की मांग को लेकर आयकर विभाग को ज्ञापन सौंपा है... और पढ़ें