advertisements
advertisements

🔴Lok Sabha Election 2024 Live : बरेली में 05 बजे तक 54.21% मतदान, 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

बरेली में 05 बजे तक 54.21% मतदान, 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता
UPT | Lok Sabha Election 2024 Live

May 07, 2024 18:32

उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट पर इस बार तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर कुल 1924434 मतदाता हैं और 13 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। इस सीट पर बीजेपी के छत्रपाल गंगवार और सपा प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन के बीच मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं बसपा के छोटेलाल गंगवार भी मैदान में हैं। सुबह सात बजे यहां मतदान शुरू हो चुका है। जहां लोगों के बीच चुनाव को लेकर अच्छी चहल-पहल देखी जा रही है। पढ़िए पल-पल की खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स के साथ।

May 07, 2024 18:32

05:30 pm, 07 मई 2024
बरेली में 05 बजे तक 54.21% मतदान

विधानसभावार मतदान
बरेली            : 46.87%
बरेली कैंट      : 46.43%
भोजीपुरा        : 61.07%
मीरगंज          : 59.32%
नवाबगंज        : 59.80%
 
----------------------------------------
03:20 pm, 07 मई 2024
बरेली में 03 बजे तक 45.96% मतदान
विधानसभावार मतदान

बरेली               : 43.41%
बरेली कैंट         : 37.11%
भोजीपुरा           : 52.22%
मीरगंज             : 50.59%
नवाबगंज           : 47.46%

----------------------------------------
03:20 pm, 07 मई 2024
सपा नेता हाजी गुड्डू को किया गया नजरबंद
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरेली के शीशगढ़ में सपा नेता हाजी गुड्डू को पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीएलओ मतदान केंद्र से बाहर बैठे थे, इसी बीच सीओ वहां पहुंचे तो बीएलओ ने बताया कि सपा नेता ने उन्हें यहां बैठाया है और सपा का बस्ता उन्हें दे दिया है। जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता को नजरबंद कर दिया और सख्ती बढ़ा दी।

----------------------------------------
02:00 pm, 07 मई 2024
----------------------------------------
01:40 pm, 07 मई 2024
बरेली में 01 बजे तक 34.93% मतदान

विधानसभावार मतदान
बरेली            : 30.52%
बरेली कैंट      : 31.63%
भोजीपुरा        : 41.49%
मीरगंज          : 40.85%
नवाबगंज        : 30.99%
बरेली लोकसभा सीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।
----------------------------------------
12:50 pm, 07 मई 2024
----------------------------------------
11:30 am, 07 मई 2024
बरेली में 11 बजे तक 23.60% मतदान

विधानसभावार मतदान
बरेली             : 23.77%
बरेली कैंट       : 17.32%
भोजीपुरा         : 25.99%
मीरगंज           : 28.24%
नवाबगंज         : 22.91%

 

----------------------------------------
10:30 am, 07 मई 2024

----------------------------------------
10:20 am, 07 मई 2024

----------------------------------------
09:40 am, 07 मई 2024
बरेली में 9 बजे तक 11.59% मतदान
विधानसभावार मतदान

बरेली          : 10.97%
बरेली कैंट    : 09.55%
भोजीपुरा      : 13.22%
मीरगंज        : 12.50%
नवाबगंज      : 11.90%

----------------------------------------
09:20 am, 07 मई 2024
बरेली में सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा


----------------------------------------

Bareilly News : उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट पर इस बार तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर कुल 1924434 मतदाता हैं और 13 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। इस सीट पर बीजेपी के छत्रपाल गंगवार और सपा प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन के बीच मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं बसपा के छोटेलाल गंगवार भी मैदान में हैं। सुबह सात बजे यहां मतदान शुरू हो चुका है। जहां लोगों के बीच चुनाव को लेकर अच्छी चहल-पहल देखी जा रही है। पढ़िए पल-पल की खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स के साथ।

1924434 मतदाता करेंगे मतदान
बरेली लोकसभा क्षेत्र में कुल 1959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 1029111 पुरुष, 895247 महिला और 76 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बरेली के जिलाधिकारी को इस सीट का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बरेली में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। तीसरे चरण में आदर्श मतदेय स्थल, महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6ः00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।

मतदाताओं के लिए ये रहेगी व्यवस्था
इस सीट पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वॉलंटियर्स की व्यवस्था की गई है। 99.25% मतदाताओं को मतदाता सूचना पत्रक पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है, कि बरेली सीट सहित सभी सीटों पर मतदान के लिए पूरी तैयारियां हैं। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। मतदान प्रतिशत की जानकारी नियमित अंतराल पर दी जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डल्स से भी प्राप्त की जा सकती है। निर्वाचन लड़ने वाली प्रमुख राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के बारे में बात करें तो यह कहना महत्वपूर्ण होगा कि वे अपने-अपने घोषणा पत्रों और जनसंपर्क अभियानों में क्षेत्र की विशिष्ट जरूरतों और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मतदाताओं की आकांक्षाओं को समझना और उन पर अमल करना निर्वाचित प्रतिनिधि का प्राथमिक कर्तव्य होगा।

हार-जीत में अहम भूमिका
चुनाव में जातीय समीकरण काफी अहमियत रखते हैं। जातीय समीकरण देखें तो यहां करीब 34% मुस्लिम और 65% हिंदू आबादी है। बाकी 1% जैन, सिख, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोग हैं। हिंदू आबादी में भी सबसे ज्यादा 66% ओबीसी हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या में कुर्मी जाति की है। इसके अलावा लोध, मौर्या और कश्यप भी मौजूद हैं। भाजपा ने इसी समीकरण को साधते हुए ओबीसी प्रत्याशी संतोष गंगवार को चुनाव में उतारा है। संतोष गंगवार लगातार इस सीट से आठ बार संसद पहुंचे हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन से प्रवीण सिंह ऐरन प्रत्याशी हैं। 
 

Also Read

भट्टा कर्मियों ने युवकों को पीटा, जेसीबी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

19 May 2024 12:33 AM

बरेली Bareilly News : भट्टा कर्मियों ने युवकों को पीटा, जेसीबी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में मिट्टी पर पानी डालने के विरोध में भट्टा कर्मचारियों ने बाइक सवार युवकों को पीटा... और पढ़ें