बस्ती के वाल्टरगंज में रेलवे द्वारा दुकानों और मकानों के ध्वस्तीकरण के मामले में फिलहाल राहत मिली है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है...
बस्ती में रेलवे की ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर रोक : प्रशासन ने कोर्ट के फैसले तक कार्रवाई न करने का किया वादा
Jan 11, 2025 17:10
Jan 11, 2025 17:10
धरना हुआ खत्म
विरोधस्वरूप कई दिनों से चल रहे धरने भी शनिवार को खत्म हो गया। सुबह से ही इलाके में तनाव का माहौल था, क्योंकि रेलवे ने ध्वस्तीकरण के लिए अल्टीमेटम दिया था। इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर रेलवे अधिकारियों से वार्ता की। एसडीएम सदर शत्रुघन पाठक, सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
न्यायालय का फैसला न आने तक नहीं की जाएगी कार्रवाई
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे स्थानीय प्रशासन पर ध्वस्तीकरण के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन प्रशासन ने इसे रोकने का फैसला किया। रेलवे अधिकारियों से वार्ता के बाद यह सहमति बनी कि जब तक मामला न्यायालय में है तब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। धरने में शामिल प्रमुख लोगों में अमर नाथ चौधरी, गंगा मिश्रा, गुड्डू सोनकर, संजीव त्रिपाठी, लालजी पहलवान, पप्पू सिंह, विजय श्रीवास्तव, इकबाल अहमद सहित अन्य लोग शामिल थे। अब, कस्बावासियों ने प्रशासन के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया है और वे न्यायालय के फैसले का इंतजार करेंगे।
Also Read
15 Jan 2025 04:50 PM
बस्ती में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई और कुछ को तो अपनी आंखें भी गवानी पड़ीं। मामले पर योगी सरकार ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए, हालांकि डिप्टी सीएमओ ने डॉक्टर को क्लीन चिट दी। और पढ़ें