Lucknow News : पतंगबाजी का शौक बिजली आपूर्ति पर नहीं पड़ेगा भारी, लेसा पुराने लखनऊ में करेगा ये काम

पतंगबाजी का शौक बिजली आपूर्ति पर नहीं पड़ेगा भारी, लेसा पुराने लखनऊ में करेगा ये काम
UPT | Lesa

Jan 11, 2025 18:52

बिजली विभाग ने इस समस्या को हल करने के लिए यार्ड में जाल बिछाने की योजना बनाई है। यह जाल पतंग के धागों को बिजली लाइनों में फंसने से रोकेगा, जिससे बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

Jan 11, 2025 18:52

Lucknow News : पुराने लखनऊ में जनवरी से अप्रैल तक पतंगबाजी का क्रेज चरम पर होता है। कई बार बिजली की तारों में पतंग के धागे फंसने से बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। इससे पूरे इलाके में अंधेरा छा जाता है और उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

बिजली सप्लाई बाधित होने से प्रभावित क्षेत्र
लेसा (लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन) ने इस समस्या को हल करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। रविवार को यूपीआईएल उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक 'यार्ड में जाल बिछाने' का काम किया जाएगा। इस दौरान रानीगंज, राजेंद्र नगर, मोतीनगर, निवाजखेड़ा, मवईया, नाका, आर्य नगर, अमीनाबाद रोड, ऐशबाग रोड, बिरहाना, हरिनगर, दुगांवा, खुर्शीदबाग, बशीरतगंज, विधायक निवास और विक्टर चौराहा जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे।



पतंगबाजी के कारण बिजली ट्रिपिंग की समस्या
सोमवार को गऊघाट उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यार्ड में जाल बिछाने का काम होगा। इस दौरान नैपियर रोड-1, ठाकुरगंज, मल्लाही टोला, विश्वास नगर, जाफरिया कॉलोनी, सज्जादबाग, काले की गली और पंप हाउस जैसे क्षेत्रों में आंशिक बिजली कटौती होगी। एसडीओ रामू गुप्ता ने बताया कि पतंग उड़ाने के दौरान कई बार पतंग की डोर या तार बिजली के खंभों और लाइनों में उलझ जाती है। विशेष रूप से तार बंधी पतंगों के कारण सप्लाई लाइनों में शॉर्ट सर्किट हो जाता है, जिससे बिजली ट्रिप कर जाती है। यह समस्या जनवरी से अप्रैल तक अधिक गंभीर होती है, जब पतंगबाजी अपने चरम पर होती है।

यार्ड में जाल बिछाने की नई रणनीति
बिजली विभाग ने इस समस्या को हल करने के लिए यार्ड में जाल बिछाने की योजना बनाई है। यह जाल पतंग के धागों को बिजली लाइनों में फंसने से रोकेगा, जिससे बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। यह कदम उपभोक्ताओं की शिकायतों को कम करने के लिए उठाया गया है। बिजली विभाग ने पतंगबाजी के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे तार बंधी पतंगों का उपयोग न करें और बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखें, ताकि बिजली व्यवस्था बाधित न हो।

पतंगबाजी के प्रति सावधानी जरूरी
लोगों को पतंग उड़ाने के दौरान मजा भले ही बहुत आता हो। लेकिन, एक दूसरे का पेंच काटने के लिए कुछ लोग तार बंधी पतंगों का इस्तेमाल करते हैं। इनकी वजह से राजधानी के कई इलाकों की बत्ती गुल होती रहती है। यहां तक की  मेट्रो ट्रेन तक इसकी वजह से प्रभावित हो चुकी है। वहीं पक्षियों की जान तक इसकी वजह से जा चुकी है। इसके अलावा कई बार ये पतंगे सड़क हादसों की भी वजह बनी हैं।

Also Read

मोबाइल टॉवर लगवाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख ठगे, युवती ने जीएसटी-रजिस्ट्रेशन के नाम पर हड़पी रकम

11 Jan 2025 09:15 PM

लखनऊ Lucknow News : मोबाइल टॉवर लगवाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख ठगे, युवती ने जीएसटी-रजिस्ट्रेशन के नाम पर हड़पी रकम

महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें