Basti News : कांग्रेसियों ने संभल की घटना पर जताया विरोध, कहा- संभल में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेसियों ने संभल की घटना पर जताया विरोध, कहा- संभल में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
UPT | संभल की घटना पर कांग्रेसियों ने जताया विरोध।

Nov 25, 2024 18:22

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हिंसा में पांच युवकों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सरकार....

Nov 25, 2024 18:22

Basti News : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हिंसा में पांच युवकों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अध्यक्षता में बीडीए परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक उपवास रखा।



दंगे की आग में झोंक दिया
जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हर मस्जिद को मंदिर बता कर बिना वजह का विवाद खड़ा करना और हर जगह नया विवाद खड़ा करना समाज और देश के लिए घातक है। इसके दुष्परिणाम सभी समुदायों को भुगतने होंगे। उन्होंने बहराइच की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की स्थिति सामान्य भी नहीं हुई थी कि संभल को दंगे की आग में झोंक दिया गया। उन्होंने सर्वे की प्रक्रिया को प्रशासनिक साजिश करार देते हुए कहा कि यह सब सोची-समझी रणनीति का हिस्सा लगता है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका, अब चुनाव आयोग तय करेगा तारीख

इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग
जिलाध्यक्ष ने यूपी की मौजूदा स्थिति की तुलना मणिपुर से करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो राज्य में व्यापक स्तर पर दंगे हो सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद रफीक खां ने कहा कि मस्जिदों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। न्यायिक प्रक्रिया को ताक पर रखकर पुलिस के माध्यम से दंगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी की नाकामी को हिंसा का मुख्य कारण बताया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्नान के लिए बना त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र : इस घाट पर रहेगी स्पेशल फोर्स, जवान करेंगे श्रद्धालुओं की हिफाजत

ये लोग मौजूद रहे
उपवास के दौरान जिपंस अनिल कुमार भारती, रामभवन शुक्ल, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, सुनील पाण्डे, दीपेन्द्र सिंह, शिवाकान्त तिवारी, शौकत अली नन्हू, डॉ. मारूफ अली, अनूप पाठक, शीतला शुक्ल, सद्दाम हुसेन, अशोक श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, मो. अशरफ अली, उमाशंकर त्रिपाठी, सुधीर यादव, प्रशान्त पाठक, आशुतोष पाण्डेय, कमलाशंकर चौधरी, करीम अहमद, ओमप्रकाश पाण्डेय, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अवधेश सिंह, रामधीरज चौधरी, अकरम अंसारी, आनंद निषाद, गिरजेश पाल, फिरोज खान, अशोक पाण्डेय, अनूप यादव, रविप्रताप चौधरी, दूधनाथ पटेल आदि मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के मुद्दे नफरत फैलाने और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।

Also Read

सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

9 Dec 2024 06:33 PM

संत रविदास नगर Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

 संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में प्रस्तावित कुसम्हा- मंझरिया से बीमापार तक बाईपास निर्माण के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा... और पढ़ें