भुवनेश्वर कुमार का नाम जैसे ही नीलामी में आया, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भारतीय तेज गेंदबाज के लिए मैदान में उतर आए। दो करोड़ के उनके बेस प्राइस से शुरू हुई बोली जल्दी ही काफी आगे बढ़ गई क्योंकि दोनों टीमें उन्हें खरीदने के लिए उत्साहित दिखीं।
IPL-2025 Auction : सनराइजर्स का साथ छोड़ अब रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से खेलते नजर आएंगे मेरठ के भुवनेश्वर कुमार
Nov 25, 2024 19:53
Nov 25, 2024 19:53
- भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
- 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे थे
2014 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे थे
2014 से भुवनेश्वर लगातार सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते आ रहे थे। 2009-10 में वह आरसीबी का हिस्सा थे। इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर ने अपने स्क्वाड में शामिल किया। 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4.2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। 2016 उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 23 विकेट लिए। इसके बाद हैदाराबाद उन्हें रिटेन करता गया। 2024 के आईपीएल के बाद हैदराबाद की ओर से उन्हें रिलीज कर दिया गया, जिसका लाभ उन्हें अब मिला है।
भुवनेश्वर की माता ने जताई खुशी
आईपीएल 2025 के लिए वह आरसीबी की ओर से 10.75 करोड़ में खरीदे गए हैं। आईपीएल करियर में उन्होंने 176 मैचों में 181 विकेट लिए हैं। दो बार पर्पल कैप होल्डर रहे हैं। भुवनेश्वर की माता इंद्रेश ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उसकी मेहनत का ही नतीजा है, जो उसे इतने पैसे मिले हैं।
भुवनेश्वर कुमार का नाम जैसे ही नीलामी में आया, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भारतीय तेज गेंदबाज के लिए मैदान में उतर आए। दो करोड़ के उनके बेस प्राइस से शुरू हुई बोली जल्दी ही काफी आगे बढ़ गई क्योंकि दोनों टीमें उन्हें खरीदने के लिए उत्साहित दिखीं। कीमत जल्दी ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई और 10.25 के बाद मुंबई ने बोली प्रक्रिया से बाहर निकलने का फैसला किया। ऐसा लगा कि भुवनेश्वर 10.5 करोड़ रुपये में लखनऊ में शामिल हो जाएंगे, लेकिन तभी बेंगलुरु ने एंट्री मारी और 10.75 की बोली लगाई। आगे किसी ने बोली नहीं लगाई। भारतीय तेज गेंदबाज आरसीबी के नए तेज गेंदबाजी आक्रमण में जोश हेजलवुड के साथ दिखेंगे। आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज किया था और सिराज अगले सीजन गुजरात टाइटंस से खेलते दिखेंगे।