उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भू-माफियाओं ने एक गरीब व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया...
बस्ती में भू-माफिया की दबंगई : गरीब की जमीन पर किया कब्जा, एसडीएम बोले- पैमाइश के बाद होगी कार्रवाई
Jan 03, 2025 19:56
Jan 03, 2025 19:56
पीड़ित ने 2013 में खरीदी थी जमीन
पीड़ित व्यक्ति बृजेश सिंह जो संजय कॉलोनी के निवासी है। उसने 2013 में चंद्रशेखर त्रिपाठी और संजय तोलानी से जमीन खरीदी थी। जब वे वर्षों बाद अपनी जमीन की स्थिति जानने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और वे अब उस पर अपना दावा कर रहे हैं।
दबंगों ने जमीन पर बाउंड्री का निर्माण किया
आरोप है कि दबंग जुनैद और डॉक्टर एमके सिन्हा ने मिलकर बृजेश की ज़मीन पर बाउंड्री बनवा दी और अब वे यह दावा कर रहे हैं कि बृजेश की ज़मीन इस इलाके में नहीं है। बृजेश सिंह जो लाखों रुपये खर्च कर अपनी जमीन खरीद चुके थे अब अपनी ही ज़मीन को लेकर परेशान हैं और जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। वहीं बृजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2013 में संजय तोलानी से गाटा संख्या 1039 रक्बा 44 एअर का एग्रीमेंट किया था, लेकिन अब उनकी ज़मीन पर कब्जा कर लिया गया है। दबंगों ने उनकी ज़मीन के हिस्से 22-22 एअर का कब्जा किया है। बृजेश सिंह अब अपनी ज़मीन को हासिल करने के लिए प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
पैमाइश करवाकर की जाएगी कार्रवाई
सदर तहसील के उपजिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने कहा कि भूमि विवाद का मामला पैमाइश से जुड़े हुए है। बृजेश सिंह अपनी ज़मीन पर कब्जा करने का दावा कर रहे हैं, जबकि आरोप है कि अन्य दो लोग उनकी ज़मीन पर कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियमानुसार पैमाइश करवाई जाएगी और इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Jan 2025 05:27 PM
महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने एक साजिश के तहत उनकी संपत्ति को बेच दिया है। इसके अलावा, उसके पति को पागल घोषित करने के लिए फैजाबाद के एक डॉक्टर के पास बंदी बना दिया गया है... और पढ़ें