सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कलवारी रामपुर तटबंध के बीच स्थित गांव मईपुर, बड़कापुरवा, मदरहवा और महुआपार खुर्द के पास नदी का लूप बनाकर प्रवाह हो रहा है, जिसके चलते इन गांवों में तेज कटान हो रही...
बस्ती में बाढ़ का कहर : कटान के कारण घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग, बचाव कार्य में जुटे अधिकारी
Aug 22, 2024 00:43
Aug 22, 2024 00:43
युद्ध स्तर पर बाढ़ बचाव कार्य जारी
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कलवारी रामपुर तटबंध के बीच स्थित गांव मईपुर, बड़कापुरवा, मदरहवा और महुआपार खुर्द के पास नदी का लूप बनाकर प्रवाह हो रहा है, जिसके चलते इन गांवों में तेज कटान हो रही है। इस समस्या को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर बाढ़ बचाव कार्य किए जा रहे हैं और सतत निगरानी रखी जा रही है।
अब कुछ भी बचने वाला नहीं
वहां के लोगों ने महसूस किया है कि अब उनका खेत और मकान कुछ भी बचने वाला नहीं है। इसीलिए वे खुद ही अपने घरों को तोड़ने में जुट गए हैं। कई ग्रामीण अपने पक्के मकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर रहे हैं ताकि ईंटों को बचाया जा सके। कुछ ग्रामीण किराए पर मकान लेकर और कई बंधे पर शरण लेकर सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं।
Also Read
21 Dec 2024 07:00 PM
बस्ती में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधक पर आरोप है कि उसने विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ लैंगिक अपराध को अंजाम दिया था। और पढ़ें