उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक भू माफिया का काला खेल सामने आया है। माफिया दशरथ बस्ती के गरीब के मरने का इंतजार करता है और मरते ही गरीब परिवार की जमीनों का फर्जी कागज तैयार कर उनकी जमीन हथिया लेता है...
बस्ती में भू माफिया की करतूत : फर्जी दस्तावेजों से गरीबों की जमीनें हड़पी, शिकायत दर्ज
Nov 18, 2024 18:04
Nov 18, 2024 18:04
पीड़ितों की दास्तान
फर्जी तरीके से अपने नाम कराता है जमीन
गांव के कई लोग दशरथ कन्नौजिया द्वारा प्रताड़ित हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि जब उनके परिवार के मुखिया की मृत्यु हुई तो दशरथ उनके पास आया और अपनी चालाकी से उनकी संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। कुछ परिवारों ने तो दशरथ के खिलाफ पिछले 20 सालों से कानूनी लड़ाई लड़ी है, लेकिन अभी भी अपनी ही जमीन के लिए न्याय की खोज में भटक रहे हैं। एक पीड़ित शिवचरण ने बताया कि उनके दादा दयाराम की मृत्यु 1984 में हुई थी, लेकिन दशरथ ने जालसाजी कर 1998 में उनकी जमीन को अपने नाम करवा लिया। इसके लिए उसने मृत लोगों के नामों और फर्जी गवाहों का सहारा लिया। दशरथ पर कई मुकदमे दर्ज हैं और उसने अपनी पत्नी के नाम से भी जमीने हासिल की हैं।
सरकार की कार्रवाई की उम्मीद
स्थानीय प्रशासन और सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है, लेकिन दशरथ अभी भी कानून के दायरे से बाहर नजर आता है। कई गरीब परिवार न्याय पाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास जा रहे हैं। जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा और उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
18 Nov 2024 07:13 PM
संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लॉक के परसा चौबे गांव में पहला अन्नपूर्णा भवन तैयार हो गया है, जो अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण का नया केंद्र बनेगा... और पढ़ें