उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भाजपा विधायक अजय सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई एक पोस्ट ने बिजली विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्ट के बाद स्थानीय बिजली विभाग की कार्रवाई पर विवाद खड़ा हो गया है...
टोल फ्री किया, अब बिजली ठीक होगी : विधायक अजय सिंह की पोस्ट से खलबली, इस विभाग को दी चेतावनी
Dec 28, 2024 16:20
Dec 28, 2024 16:20
पोस्ट में क्या है खास
भाजपा विधायक अजय सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि "बिजली विभाग सावधान रहे, ऐसा न हो कि जनता आपके गलत कृत्यों के खिलाफ आपको सबक सिखाना शुरू कर दे। अब बर्दाश्त के बाहर है। इसके बाद विधायक ने लिखा "टोल को ठीक कर दिया है, यूपी-51 फ्री हुआ अब बिजली ठीक होगी। इस पोस्ट के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर जांच की जा रही है और जो भी कर्मचारी या अधिकारी गलत पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग ने काटी पूरे गांव की बिजली
दरअसल हर्रैया के एक गांव, बरगदवा में बिजली विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गांव की बिजली काट दी थी। विभाग का कहना था कि गांव में बिजली बिलों का भारी बकाया है, लेकिन गांव के लोग यह दावा करते हैं कि उन्होंने समय पर अपने बिल जमा किए हैं। इसके बावजूद कई ऐसे घरों की बिजली काट दी गई जिनका कोई बकाया नहीं था। इस कार्रवाई के बाद गांववासियों ने विधायक अजय सिंह से शिकायत की। विधायक के हस्तक्षेप के बाद देर रात 12 बजे गांव की बिजली बहाल कर दी गई।
यह बोले विधायक
विधायक अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोग बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर शोषण के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारी फील्ड में कभी नहीं उतरते और कैंप भी नहीं लगाते, बल्कि वे अलग से पैसे लेकर बिजली बिलों का मैनेजमेंट करते हैं। विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने डीएम, कमिश्नर और ऊर्जा मंत्री से इस मुद्दे पर बात की है और गलत काम करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। पोस्ट में टोल का जिक्र भी किया गया है, जिसका कारण यह है कि हर्रैया क्षेत्र के एक टोल पर स्थानीय गाड़ियों से टोल वसूले जाने को लेकर कई शिकायतें आई थीं। विधायक के समर्थकों का कहना है कि विधायक की कोशिशों से टोल वसूली पर रोक लग गई है। इस संदर्भ में ही विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा, "टोल को ठीक कर दिया है, यूपी-51 फ्री हुआ, अब बिजली ठीक होगी।
Also Read
28 Dec 2024 06:49 PM
फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भूमि बैनामा करने का मामला सामने आया है, जिसमें तत्कालीन उप निबंधक सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है... और पढ़ें