कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार...
Pratapgarh News : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
Dec 29, 2024 00:53
Dec 29, 2024 00:53
कार लेकर भाग निकले बदमाश
हथिगवां थाना क्षेत्र के बिसहिया के पास लखनऊ निवासी अशोक कुमार 23 दिसंबर की रात बोलेनो कार लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने हथिगवां थाना क्षेत्र के बिसहिया के पास कार को रोक लिया। एक्सीडेंट के नाम पर अशोक से लिफ्ट मांगा था। जिस पर अशोक दोनों बदमाशों को कार में बैठा लिया। कार में बैठने के बाद बदमाशों ने अशोक को तमंचा सटा दिया। इसके बाद बदमाश कार लेकर भाग निकले। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। कुंडा पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बदमाशों की धर पकड़ के लिए दो टीमें लगाई गई थी।
ये भी पढ़ें : Saharanpur News : गूगल मैप के धोखा से कई घंटे तक जंगल में भटकता रहा मेरठ का परिवार, रास्ता बंद मिलने से हुए परेशान
पुलिस ने की गाड़ी रोकने की कोशिश
प्रतापगढ़ एसपी ने इस लूट के मामले का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम और कुंडा पुलिस की दो टीमों को तैनात किया। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश 40 वर्षीय मोहम्मद तालिब और उसके साथी लूट की गई गाड़ी के साथ शेखपुर डीहा के पास आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और नीले रंग की बोलेनो कार को देखा। पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो मोहम्मद तालिब ने फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू
पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए की फायरिंग
पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग की और बदमाश को जवाबी गोली मारी, जिससे मोहम्मद तालिब के दाहिने पैर में गोली लगी मोहम्मद तालिब को घायल अवस्था में पुलिस ने सीएचसी कुंडा भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
Also Read
29 Dec 2024 03:19 PM
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शहर के विभिन्न विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें रायबरेली-प्रयागराज रोड का चौड़ीकरण, अस्थायी स्टील ब्रिज और फ्लाईओवर परियोजनाएं शामिल हैं। और पढ़ें