आग की लपटों को देख पुलिस ने तत्काल सड़क पर यातायात रोक दिया, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इस बीच, आसपास के लोग और राहगीर काफी देर तक भयभीत और असमंजस की स्थिति में रहे...
कोतवाली थाना के पास की दुकान में लगी आग : सुरक्षा कारणों से हुआ यातायात प्रभावित, अफरा-तफरी का माहौल
Nov 08, 2024 21:59
Nov 08, 2024 21:59
- भयंकर आग में झुलसी दुकान
- आग बुझाने में जुटी फायर बिग्रेड
- यातायात कुछ देर के लिए रुक गया
अज्ञात कारणों से लगी आग
यह घटना रोडवेज डिपो के पास स्थित एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां कई अन्य दुकानें भी हैं। आग के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन जैसे ही यह घटना हुई, उसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ही यातायात बहाल हो पाया और स्थिति सामान्य हो गई।
स्थिति पर नियंत्रण
कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ देर के लिए राहगीरों को रोक दिया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है और अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति समाप्त हो गई है।
ये भी पढ़ें- देवरिया से बस्ती तक शहीद सम्मान रथ यात्रा का आयोजन : सरकार पर शहीदों के अपमान का लगाया आरोप
Also Read
2 Jan 2025 10:24 PM
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच एक दिलचस्प और विवादास्पद मामला सामने आया है, जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और पढ़ें