यह यात्रा बस्ती जिले में पहुंचने पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (NSSP) के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समाजसेवियों द्वारा बड़ेवन चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया...
देवरिया से बस्ती तक शहीद सम्मान रथ यात्रा का आयोजन : सरकार पर शहीदों के अपमान का लगाया आरोप
Nov 08, 2024 19:26
Nov 08, 2024 19:26
- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने निकाली रथ यात्रा
- शहीद संग्रहालय में पर्यटन कार्यालय खोलने का विरोध
- सरकार पर शहीदों के अपमान का आरोप
शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए निकाली गई यात्रा
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश प्रजापति, जो पूर्व में तिंदवारी-बांदा से विधायक रह चुके हैं, उन्होंने यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अमर शहीदों को उचित सम्मान दिलाने के लिए निकाली जा रही है, क्योंकि उनका योगदान धीरे-धीरे सरकारी इतिहास से मिटाया जा रहा है। बृजेश प्रजापति ने सरकार के इस कदम को शहीदों का अपमान करार दिया और कहा कि इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण
यात्रा के दौरान बृजेश प्रजापति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि ओबीसी और दलित समाज के शहीदों को जानबूझकर साजिश के तहत सम्मान से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से देवरिया में रामचन्द्र विद्यार्थी के नाम पर स्थापित संग्रहालय में पर्यटन विभाग का कार्यालय खोलने के निर्णय को एक शहीदों का अपमान बताया। बृजेश ने इसे सरकार की एक साजिश करार दिया और कहा कि यह शहीदों के प्रति घोर नाइंसाफी है।
महापुरुषों का सम्मान न करना सरकारी साजिश
बृजेश प्रजापति ने आगे कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है, तो वह महाराणा प्रताप जैसे महान नेताओं के नाम पर स्थापित पार्कों या धरोहरों में भी सरकारी दफ्तरों की स्थापना कर के दिखाए। लेकिन सरकार यह कदम ओबीसी और दलित समाज के महापुरुषों के साथ अपमानजनक व्यवहार को लेकर कभी नहीं उठाएगी, क्योंकि उनके लिए यह आसान समझा जाता है। बृजेश प्रजापति ने यह भी कहा कि ओबीसी और दलित समाज के महापुरुषों का सम्मान न करना सरकारी साजिश का हिस्सा है।
यात्रा में ये हुए शामिल
रथ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप मौर्य, मंडल प्रभारी सालिकराम मौर्य, संरक्षक रामचन्द्र मौर्य, वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र पाल, हनुमान प्रसाद, परसराम प्रजापति, राममिलन प्रजापति, डा. महेन्द्रनाथ प्रजापति, अमित पाल, अमित प्रकाश प्रजापति, सिद्धनाथ प्रजापति, अजय कुमार गौतम, सूर्यभान सोनकर, दिनेश प्रजापति, पवन कुमार मोदनवाल जैसे प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर को डबल लेन वाले रामगंगा पुल की सौगात : 137 करोड़ की लागत से होगा तैयार, जल्द शुरू होगा निर्माण
Also Read
23 Nov 2024 03:01 PM
सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र के डफालीपुर पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई... और पढ़ें