रोडवेज का नया फरमान : महाकुंभ ड्यूटी के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड जरूरी, 25 रुपये की लागत से बनाए जाएंगे

महाकुंभ ड्यूटी के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड जरूरी, 25 रुपये की लागत से बनाए जाएंगे
UPT | बस्ती न्यूज

Jan 19, 2025 19:46

बस्ती जिले में महाकुंभ की ड्यूटी के लिए अब रोडवेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्मार्ट आईडी कार्ड से लैस होंगे। इसके लिए परिवहन निगम के मुख्यालय ने तुरंत पहचान पत्र बनवाने का निर्देश जारी किया है...

Jan 19, 2025 19:46

Basti News : बस्ती जिले में महाकुंभ की ड्यूटी के लिए अब रोडवेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्मार्ट आईडी कार्ड से लैस होंगे। इसके लिए परिवहन निगम के मुख्यालय ने तुरंत पहचान पत्र बनवाने का निर्देश जारी किया है। इस पहल से बस्ती डिपो के लगभग छह सौ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मार्ट आईडी कार्ड मिलने की संभावना जताई जा रही है। 

परिवहन विभाग ने लिया निर्णय
परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है कि नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी स्मार्ट आईडी कार्ड बनवाए जाएंगे। यह कदम महाकुंभ मेले के दौरान कर्मचारियों की पहचान और कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। हालांकि, यह निर्देश पहले 8 जनवरी को दिया गया था, लेकिन उस समय इसे लागू नहीं किया जा सका था।



अपर प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश
वहीं जब यह कमी स्पष्ट रूप से सामने आई, तो 16 जनवरी को अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने फिर से दिशा-निर्देश जारी किए। इस बार मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों से अधिकतम 25 रुपये की लागत से स्मार्ट आईडी कार्ड बनाने का आदेश दिया गया है। यह कार्ड कर्मचारियों की पहचान को और अधिक सरल और स्पष्ट बनाएगा।

तीन साल की अवधि के लिए बनाया जाएगा
अधिकारियों के अनुसार, नियमित कर्मचारियों के लिए तीन साल की अवधि के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, जबकि संविदा कर्मचारियों के लिए यह कार्ड उनकी संविदा अवधि तक वैध रहेगा। इस कदम से महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा और प्रबंधन में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें- महाकुम्भ में भीषण आग : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम ने फोन पर ली सारी जानकारी, जानें हर अपडेट

Also Read