महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस कैंप में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है...
महाकुम्भ में भीषण आग : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम ने फोन पर ली सारी जानकारी, जानें हर अपडेट
Jan 19, 2025 19:30
Jan 19, 2025 19:30
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।
महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए। pic.twitter.com/iJKnX5WLWH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2025
सब खत्म हो गया- गीता प्रेस ट्रस्टी
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, "लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी। उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, "लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन… pic.twitter.com/lmYGpRY8GS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने अग्निकांड पर बयान देते हुए कहा कि आग गीता प्रेस के शिविर तक पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि ग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बता दें कि आग पर समय रहते फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने काबू पा लिया, जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
#WATCH प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति… https://t.co/eWoFr4IBWj pic.twitter.com/vox2tegKjD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
कैंप में 500 लोग थे मौजूद
दरअसल, इस घटना का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब कैंप में लगभग 500 लोग मौजूद थे। आग ने इतनी तेजी से फैलाव किया कि कैंप में खलबली मच गई और आसपास के इलाके में धुएं का गुबार भी छा गया। राहत की बात यह है कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य किया। जानकारी के अनुसार, इस हादस में आसपास के टेंट भी जले हैं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 19 में लगी आग, बताया जा रहा है कि आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी, 20-25 टेंट जलकर हुए खाक, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आसपास के हिस्से को कराया खाली
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 19, 2025
Reporter- @sachincitytv@MahaaKumbh @prayagraj_pol #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/oBHBc5qsHA
गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर के समय गीता प्रेस कैंप में खाना पकाने के दौरान एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण आग चारों ओर फैल गई और कैंप के लकड़ी और तिरपाल से बनी संरचना को अपनी चपेट में ले लिया। गीता प्रेस कैंप, जो तीर्थयात्रियों के अस्थाई ठहरने के लिए स्थापित किया गया था, पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग की तीव्रता इतनी थी कि जल्द ही पूरा कैंप इसकी चपेट में आ गया।
500 लोगों की जान पर बन आई
इस आगजनी में 500 लोग जो कैंप में मौजूद थे, उनमें से कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए और कुछ को सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ा। आग की लपटों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे और भी अधिक अफरा-तफरी मच गई। राहत कार्य शुरू होने से पहले कई लोग घबराए हुए थे। हालांकि, जल्दी ही राहत टीम और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस भी राहत कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों ने भी मदद की, जिससे आग पर काबू पाने में कुछ समय बाद सफलता मिली। आग के कारण आसपास के झूंसी रेलवे लाइन पर धुएं का गुबार छा गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ और लोगों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
घटना के बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया और जिलाधिकारी ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी दी। इसके साथ ही घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। प्रशासन ने महाकुंभ मेले में अस्थाई कैंपों में सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की घोषणा की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। विशेष रूप से गैस सिलेंडरों के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और तीर्थयात्रियों को आग से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में पहुंचा नकली शेख : रील बनाने के चक्कर में बदला भेष, कुछ साधुओं ने पकड़कर पीटा
Also Read
19 Jan 2025 06:23 PM
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब जेसीबी से जमीन समतल करते समय एक नवजात का शव मिला। और पढ़ें