बड़ा हादसा : संतकबीरनगर से लखनऊ जा रही कार बस्ती में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

संतकबीरनगर से लखनऊ जा रही कार बस्ती में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, तीन घायल
UPT | सड़क हादसा।

Jun 27, 2024 02:12

संत कबीर नगर जिले से लखनऊ जा रही एक कार बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कार में कुल 9 लोग सवार थे।

Jun 27, 2024 02:12

Short Highlights
  • बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज के पास हुआ हादसा
  • सभी लोग एक ही जिले के, संतकबीरनगर से जा रहे थे लखनऊ
Basti News : बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। संत कबीर नगर जिले से लखनऊ जा रही एक कार बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कार में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमें से पांच को मामूली चोटें आईं हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों का बस्ती के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रैक्टर ट्रॉली को नेशनल हाईवे से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है।

कार सवार सभी संतकबीरनगर के निवासी
एनएच 28 पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में मृतक , गंभीर रूप से घायल व सुरक्षित बचे लोग यूपी के संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं। यह हादसा नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया के सामने हुआ है। बताया जा रहा है कि कार ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा टकराई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची हर्रैया थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

कार चालक की हादसे में मौत
बस्ती में हुए सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 3 घायलों का चल रहा इलाज चल रहा है। घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर किया गया है। जिसमें से 3 की हालत बताई जा रही है। मृतक मो. इब्राहिम ग्राम कोटिया सेखुई जिला संत कबीर नगर का निवासी है। वहीं, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद हसन गंभीर रूप से घायल हैं। रुकैया खातून, बुसरा खातून, कैसर जहां, समीउनिशा, अख्तरनिशा घायल हैं। सभी घायल ग्राम बनेथू थाना बेलहर जिला संत कबीर नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

Also Read

बस्ती में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री पार्टी से निष्कासित, लोस चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप

2 Jul 2024 05:21 PM

बस्ती Basti News : बस्ती में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री पार्टी से निष्कासित, लोस चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री रमेश चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की ओर से दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप मढ़ा गया है। और पढ़ें