बस्ती में नाबालिग से बर्बरता का मामला : एसपी ने एसओ को किया सस्पेंड, सदर विधायक ने परिवार को दी सांत्वना

एसपी ने एसओ को किया सस्पेंड, सदर विधायक ने परिवार को दी सांत्वना
UPT | मृतक के घर जमा लोगों की भीड़।

Dec 24, 2024 22:11

घरवाले छात्र के शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसपी ने लापरवाही बरतने पर कप्तानगंज थाने के एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया।

Dec 24, 2024 22:11

Short Highlights
  • 10वीं के छात्र को न्यूड कर पीटा, पेशाब किया, थूककर चटवाया, आहत छात्र ने दे दी जान 
  • एक्शन न लेने पर एसपी ने सीओ को किया सस्पेंड
‌Basti News : बस्ती में 10वीं के छात्र से बर्बबरता के मामले में एसपी ने सीओ को काम में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। उधर विधायक सदर महेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। बता दें कि दोस्तों ने 10वीं के छात्र को बर्थडे पार्टी में बुलाकर बेहरमी से पीटा। न्यूड कर मुंह पर पेशाब कर दिया। थूक कर चटवाया भी। घर पहुंचकर बच्चे ने रोते हुए परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। लेकिन थानेदार ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इससे आहत होकर छात्र ने खुदकुशी कर ली।

घरवाले छात्र के शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसपी ने लापरवाही बरतने पर कप्तानगंज थाने के एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया। पूरा मामला कप्तानगंज थाने के एक गांव का है। किशोर के मामा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, हिंसा के जरिए अपमानित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में चार आरोपियों पर केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शव पहुंचते ही गांव में मची चीख-पुकार 
ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे किशोर का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। गम व गुस्से के बीच पूरे परिवार में मातम पसरा रहा। परिजनों की चीख-पुकार से हर कोई सहम जा रहा था। मौके पर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी और कप्तानगंज पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस अफसरों ने परिजनों को समझा-बुझाकर एंबुलेंस से शव को रवई नदी के पास स्थित घाट पर पहुंचाया। मृतक के पिता के आने की प्रतीक्षा में दोपहर बाद करीब तीन बजे शव को मिट्टी में दफनाया गया। मौके पर सीओ के अलावा थानेदार नगर देवेंद्र सिंह, एसओ कलवारी के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं विधायक सदर महेंद्र यादव भी घाट पर पहुंचे और मौजूद पुलिस के जिम्मेदारों से बातचीत कर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जो पुलिसकर्मी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।

मृतक की मां बोली-योजना के तहत बुलाया
छात्र की मां ने बताया कि 20 दिसंबर को 17 साल के बेटे को गांव के विनय कुमार ने एक लड़की के बर्थडे पार्टी में बुलाया। वहां पर गांव का सोनल, ​​​​​​काजू प्रसाद निवासी कैली, उसका दोस्त आकाश मौजूद थे। चारों बेटे के साथ पढ़ते हैं। जिस लड़की का बर्थडे था, वह बेटे की दोस्त थी। इसकी बात को लेकर आरोपियों ने बेटे को मारा। उसे एक मकान के पीछे अंधेरे में ले गए। जहां उसे जमकर पीटा। उसको निर्वस्त्र कर दिया। पीड़ित आरोपी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उन्होंने बेटे को नहीं छोड़ा। उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। बेइज्जत करने के लिए वीडियो भी बनाया। जब बेटे ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, तो आरोपियों ने थूक कर उसे चटवाया। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मृतक की मां ने बताया कि बेटे रात में किसी तरह से घर पहुंचा। अगले दिन सुबह वह बेहद निराश था। मैंने बेटे से इसकी वजह पूछी तो रोने लगा और पूरी बताई। हम लोग बेटे को लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे। वहां शिकायत की। मगर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। सोमवार को बेइज्जती के डर से बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस अगर सही समय पर एक्शन लेती तो बेटे की जान बच जाती। 

पुलिस ने क्या कहा 
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने 4 आरोपियों, काजू और आकाश, विनय, सोनल को घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है।

Also Read