बस्ती जिला कारागार में एक महिला बंदी के प्रेग्नेंट पाए जाने के बाद जेल प्रशासन के होश उड़ गए हैं। मामला तब सामने आया जब महिला बंदी की मेडिकल जांच की गई और रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई।
महिला बंदी ने जानबूझकर छिपाई अपनी प्रेग्नेंसी : बस्ती में जेल अधीक्षक ने बताया 'पानी से किया टेस्ट', रिपोर्ट आई निगेटिव...
Jan 06, 2025 18:26
Jan 06, 2025 18:26
प्रेग्नेंसी किट में पानी डाला
जेल प्रशासन ने युवती को इस प्रेग्नेंसी का दोषी ठहराया है। अधिकारियों का कहना है कि उसने जानबूझकर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी छिपाई थी। जब मेडिकल जांच के लिए प्रेग्नेंसी किट में यूरिन लिया जाना था, तो उसने उसमें पानी डाल दिया, जिससे रिपोर्ट निगेटिव आई। इस तरह की धोखाधड़ी के कारण युवती की प्रेग्नेंसी का खुलासा नहीं हो सका था। बस्ती जिला जेल की अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "महिला बंदी ने जानबूझकर प्रेग्नेंसी की जानकारी छिपाई थी। जब उससे यूरिन का नमूना लिया जाना था, तो उसने उसमें पानी डाल दिया था, जिससे प्रेग्नेंसी किट की रिपोर्ट निगेटिव आई।"
महिला बंदी की देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम
अधिकारियों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला बंदी की देखरेख के लिए डॉक्टरों की एक टीम नियुक्त कर दी है, और उसका नियमित रूप से चेकअप किया जा रहा है। जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर गंभीरता से विचार किया है और इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की योजना बनाई है। यह मामला जेल प्रशासन के लिए एक बड़ा सबक साबित हो सकता है, और महिला बंदियों के मेडिकल परीक्षण में और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता की ओर इशारा करता है।
Also Read
7 Jan 2025 05:37 PM
बस्ती जिले में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने हाल ही में महत्वपूर्ण कार्रवाई की। असनहरा ग्राम पंचायत के बिगवावीर क्षेत्र में बिना परमिट के लकड़ी के ढेर पर छापा मारा गया... और पढ़ें