बस्ती में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध आरा मशीन को किया डिस्मेंटल, लकड़ी माफिया में हड़कंप

अवैध आरा मशीन को किया डिस्मेंटल, लकड़ी माफिया में हड़कंप
UPT | बिना परमिट के लकड़ी के ढेर पर कार्रवाई करती वन विभाग की टीम

Jan 07, 2025 17:50

बस्ती जिले में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने हाल ही में महत्वपूर्ण कार्रवाई की। असनहरा ग्राम पंचायत के बिगवावीर क्षेत्र में बिना परमिट के लकड़ी के ढेर पर छापा मारा गया...

Jan 07, 2025 17:50

Basti News : बस्ती जिले में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने हाल ही में महत्वपूर्ण कार्रवाई की। असनहरा ग्राम पंचायत के बिगवावीर क्षेत्र में बिना परमिट के लकड़ी के ढेर पर छापा मारा गया। यह कार्रवाई वन विभाग के लगातार प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अवैध लकड़ी के कारोबार को रोकना और जंगलों के संरक्षण को सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, कलिगड़ा में भी अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पर कार्रवाई की गई, जिससे लकड़ी माफिया में हड़कंप मच गया है।

आरा मशीन के पार्ट्स को किया डिस्मेंटल
दरअसल, सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी रामनगर की टीम ने विकासखंड गौर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलिगड़ा में छापा मारा। यहां पर अवैध रूप से चल रही आरा मशीन संचालित हो रही थी, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तो संचालक रामकृष्ण चौधरी नहीं मिले। वन कर्मियों ने आरा मशीन को पूरी तरह से उखाड़कर उसके पार्ट्स को डिस्मेंटल कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद, आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



बिना परमिट के हो रहा था भंडारण
इसके बाद, वन विभाग की टीम ने असनहरा ग्राम पंचायत के बिगवावीर में एक और बड़ी कार्रवाई की। यहां पर बिना किसी वैध परमिट के लकड़ी के ढेर का भंडारण किया जा रहा था। वन विभाग ने इन लकड़ियों को सीज कर लिया और उन्हें पिकअप में लोड कर रामनगर रेंज भेज दिया। वन अधिकारी अजय कुमार भारती के अनुसार, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, लकड़ी माफिया अक्सर इस अवैध लकड़ी को एकत्र कर दूसरे राज्यों में ट्रकों के माध्यम से भेजते थे।

लकड़ी माफिया को लगा झटका
वन विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई से लकड़ी माफिया को बड़ा झटका लगा है। अवैध रूप से लकड़ी का संग्रहण और उसकी तस्करी से प्राकृतिक संसाधनों का भारी नुकसान हो रहा था, जिसे अब रोकने की कोशिश की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार निगरानी बनाए रखेंगे और कार्रवाई करेंगे।

वन विभाग की टीम में कई अधिकारी रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग की टीम में कई अधिकारी शामिल थे, जिनमें वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज सोनल वर्मा, सचल दल प्रभारी राजकुमार, वन अधिकारी संजय सिंह, वन अधिकारी हरिओम पांडे, वन अधिकारी अजय कुमार भारती, वन अधिकारी धर्मेंद्र यादव, वनरक्षक रामसागर और वनरक्षक केस राम शामिल थे। 

ये भी पढ़ें- Milkipur By Election : प्रतिष्ठा की लड़ाई में दूर तक जाएगा परिणाम का संदेश, इस वजह से बनी हॉटसीट, जानें इ​तिहास और जातीय समीकरण

Also Read

व्यापारियों और आम जनता को मिलेगी राहत, अंतिम चरण में चल रहा काम

8 Jan 2025 05:43 PM

संतकबीरनगर संतकबीरनगर में जल्द शुरू होगा अंडरपास : व्यापारियों और आम जनता को मिलेगी राहत, अंतिम चरण में चल रहा काम

संतकबीरनगर मुख्यालय के मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के बाद अब अंडरपास का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है... और पढ़ें