गोरखपुर-लखनऊ हाईवे के गोटवा बाजार से शुरू होने वाला यह रिंगरोड सबदेइया गांव के पास इसी हाईवे में जाकर मिलेगा। परियोजना के पहले चरण में 111 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है।
बस्ती में रिंग रोड निर्माण की गति तेज : कड़र-बायपोखर गांव के पास बनेगा ओवरब्रिज, औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा
Jan 16, 2025 14:54
Jan 16, 2025 14:54
रिंगरोड निर्माण में प्रगति
गोरखपुर-लखनऊ हाईवे के गोटवा बाजार से शुरू होने वाला यह रिंगरोड सबदेइया गांव के पास इसी हाईवे में जाकर मिलेगा। परियोजना के पहले चरण में 111 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है। दिसंबर 2024 में शुरू हुए इस कार्य के तहत 50% भूमि की खुदाई पूरी हो चुकी है। खुटहन से कोठवा भरतपुर और सबदेइया गांव तक करीब 10 किमी लंबाई में निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुका है। परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
ओवरब्रिज निर्माण का पाइल टेस्टिंग कार्य जारी
बायपोखर और कड़र गांव के पास रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग के लिए ओवरब्रिज निर्माण प्रस्तावित है। पाइल टेस्टिंग के माध्यम से ओवरब्रिज के पिलर प्वाइंट का निर्धारण किया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे रेलवे को भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा। इसके अतिरिक्त राजाचक गांव के पास कुआनो नदी पर भी एक ओवरब्रिज प्रस्तावित है, जो धार्मिक स्थल बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम और कांवड़ यात्रियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र को लाभ
रिंगरोड और ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्रीय गांवों और औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा। रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास की मदद से लोहटी, मलिकपुरवा, बरहऊचा, हर्रैया, और अन्य गांवों के लोग आसानी से हाईवे और बस्ती-कांटे मार्ग तक पहुंच सकेंगे। प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में भारी वाहनों का आवागमन आसान होगा, जिससे लोडिंग-अनलोडिंग कार्यों में तेजी आएगी और शहर में जाम की समस्या घटेगी।
प्रोजेक्ट इंजीनियर का बयान
प्रोजेक्ट इंजीनियर रोहित श्रीवास्तव के अनुसार, "जहां जमीन खाली हो रही है, वहां खुदाई का काम तेजी से चल रहा है। मिट्टी पटाई का कार्य भी जल्द शुरू होगा। ओवरब्रिज के लिए पाइल टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है।"
Also Read
16 Jan 2025 04:33 PM
15 जनवरी की रात को बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंशीय पशु ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन का पीछा किया और तस्करों ने वाल्टरगंज और पुरानी बस्ती... और पढ़ें