उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 2023 में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 10 फरवरी, 2025 से शुरू होने की संभावना है...
UP Police Recruitment : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का ऐलान, इस तारीख को होगा फिजिकल टेस्ट
Jan 16, 2025 17:21
Jan 16, 2025 17:21
यूपी पुलिस ने दिया अपडेट
पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को इस संबंध में अधिक जानकारी देने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
1. अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक – 10/02/2025 से कराया जाना संभावित है ।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 16, 2025
2. उ0प्र0 पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती- 2022 की…
इसकी भी दी जानकारी
इसके अलावा, पुलिस रेडियो संवर्ग के सहायक परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर 2022 में सीधी भर्ती की प्रक्रिया के तहत शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ों की जांच 8 फरवरी से हो सकती है। यह प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगी और यह पूरी तरह से निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
अभ्यर्थी अधिक जानकारी और परीक्षा की तिथियों से संबंधित समय-सारणी के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाकर विस्तृत सूचना प्राप्त कर सकते हैं। वहां पर उन्हें परीक्षा की तिथियों, आवश्यक दस्तावेज़ों और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी : अगले साल से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Also Read
16 Jan 2025 09:25 PM
जनता अदालत में 20 भूखण्ड में गंदगी व जलभराव के साथ अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने की शिकायत पर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने गोमती नगर विस्तार योजना में खाली पड़े भूखण्डों पर आवंटी से अनुरक्षण शुल्क लिये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये। और पढ़ें