बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर रेवटी गांव में 3 मई को हुए हरिकांत गुप्ता की हत्या के मामले में अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका था।
हरिकांत हत्याकांड : 7 महीने बाद FSL टीम ने की जांच, परिवार ने CM से लगाई थी गुहार
Nov 14, 2024 00:32
Nov 14, 2024 00:32
पीड़ित परिवार से पूछताछ की
एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की और मामले से संबंधित आवश्यक जानकारी एकत्र की। इसके साथ ही बस्ती पुलिस ने अब तक की गई जांच और कार्रवाई के बारे में अपडेट दिया। इस दौरान एफएसएल टीम ने शव की स्थिति, घटनास्थल के आसपास के साक्ष्य और अन्य अहम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की।
परिवार ने CM से लगाई थी गुहार
घटना 3 मई की रात की है, जब हरिकांत गुप्ता की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई संतोष गुप्ता और पत्नी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हत्या का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। संतोष गुप्ता ने बताया कि उस रात हरिकांत घर के बाहर तख्त पर सो रहे थे। अचानक उन्हें कुछ भी होश नहीं रहा, और वे गायब हो गए। बाद में, संतोष ने अपने पिता को हरिकांत को ढूंढ़ने के लिए जगाया, लेकिन पिता ने उन्हें पागल समझकर भगाने की कोशिश की। फिर हरिकांत की 14 वर्षीय बेटी आई और बताया कि उनके पिता खून से सने हुए और गले से कटे हुए थे, साथ ही उनके हाथ भी बंधे हुए थे।
दोषियों को पकडऩे का प्रयास जारी
संतोष ने अपने भाई को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले की जांच सीओ रूधौली, स्वर्णिम सिंह द्वारा की जा रही है और गहनता से छानबीन जारी है। इस बीच, पुलिस ने विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है और दोषियों को पकडऩे के प्रयास जारी हैं।
Also Read
22 Nov 2024 01:29 PM
यूपी में मिलावटखोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों थूक की मिलावट की वीडियो खूब वायरल हुई थी। वहीं ताजा मामला केमिकल मिलाने का है... और पढ़ें