रामोत्सव-2024 : पांच दिन से श्रीराम मंदिर में व्यवस्था संभाल रहे पोखरनी के कक्कू 

पांच दिन से श्रीराम मंदिर में व्यवस्था संभाल रहे पोखरनी के कक्कू 
Uttar Pradesh Times | अखिल श्रीवास्तव।

Jan 23, 2024 16:19

अखिल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गोरक्ष प्रांत की ओर से 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचे हैं। उन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

Jan 23, 2024 16:19

Short Highlights
  • पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए गोरक्ष प्रांत की ओर से देख रहे वितरण व्यवस्था
     
Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : जिले के पोखरनी गांव निवासी युवा कक्कू यानी अखिल श्रीवास्तव (29 वर्ष) अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चार दिनों से व्यवस्था संभाल रखे हैं। इसको लेकर परिवार व क्षेत्र के लोगों में बेहद उत्साह है। इन्हें मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रपत्रों व अन्य सामग्रियों के वितरण की व्यवस्था सौंपी गई है।

कक्कू के माता-पिता ने की थी कारसेवा
अखिल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गोरक्ष प्रांत की ओर से 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचे हैं। उन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। कक्कू ने बताया कि पिता स्व. राम कुंवर व माता स्व. गीता कारसेवा के दौरान अयोध्या में मौजूद थीं। दोनों ने बचपन में ही साथ छोड़ कर प्रभु की शरण ले लिया है, लेकिन उनकी तपस्या को पूरा करने के लिए पूरे समर्पण भावना से जुटा हुआ हूं।

मां-पिता के संस्कार ने दिया राम की सेवा का अवसर
कक्कू के बड़े भाई अक्कू यानी कि अखिल ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे पिता व मां भी भगवान श्रीराम की अनन्य भक्त थीं और हमारा भाई भी उनके दिए संस्कार के तहत प्रभु व भक्तों की सेवा में जुटा हुआ है। मां-पिता के संस्कार का ही फल है कि भाई को राम काज का अवसर मिला। परिवार के जेपी श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव यानी ओम, अखिलेश यानी पप्पू, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्याम नारायण यानी कक्कू शुक्ला, राजा लाल वीरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, ब्लॉक प्रमुख संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रवि सोनकर व सांसद हरीश द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।
 

Also Read

व्यापारियों और आम जनता को मिलेगी राहत, अंतिम चरण में चल रहा काम

8 Jan 2025 05:43 PM

संतकबीरनगर संतकबीरनगर में जल्द शुरू होगा अंडरपास : व्यापारियों और आम जनता को मिलेगी राहत, अंतिम चरण में चल रहा काम

संतकबीरनगर मुख्यालय के मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के बाद अब अंडरपास का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है... और पढ़ें