संतकबीरनगर मुख्यालय के मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के बाद अब अंडरपास का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है...
संतकबीरनगर में जल्द शुरू होगा अंडरपास : व्यापारियों और आम जनता को मिलेगी राहत, अंतिम चरण में चल रहा काम
Jan 08, 2025 17:47
Jan 08, 2025 17:47
फ्लाईओवर से बढ़ गई थी परेशानी
बता दें कि काफी मशक्कत और विवाद के बाद फ्लाईओवर तैयार हुआ था, लेकिन इसकी असामान्य संरचना के चलते शहरवासियों को इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर स्थित दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ और आम नागरिकों को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते स्थानीय निवासियों ने करीब एक दशक पहले "अंडरपास संघर्ष समिति" का गठन किया और इस समस्या के समाधान के लिए अंडरपास बनाने की मांग की।
जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आवागमन शुरू
क्षेत्रीय विधायक अंकुर राज तिवारी और तत्कालीन सांसद इं. प्रवीण निषाद के संघर्षों के परिणामस्वरूप अंडरपास का निर्माण स्वीकृत हुआ। अब, लंबी जद्दोजहद के बाद अंडरपास का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दोनों तरफ की सड़कों की फिनिशिंग का काम तेजी से किया जा रहा है और छाजन लगाने के लिए फ्रेमिंग का काम भी पूरा हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इस अंडरपास से आवागमन शुरू हो जाएगा।