कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2022 को मनोज कुमार के साथ हुई थी।
जाति छिपाकर शादी, फिर दहेज के लिए प्रताड़ना : बस्ती में पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज
Nov 04, 2024 20:45
Nov 04, 2024 20:45
जाति छिपाकर शादी
कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2022 को मनोज कुमार के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी से पहले मनोज ने अपनी असली जाति छिपाई थी, जिसे वह शादी के बाद ही जान सकी।
पति के परिजनों ने की लड़की के पिता के साथ मारपीट
शादी के कुछ समय बाद ही, मनोज और उनके परिवार के सदस्य दहेज के रूप में कार की मांग करने लगे। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया, तो उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने आगे बताया कि 27 अप्रैल को जब उसने और उसके पिता ने दहेज की मांग का विरोध किया, तो मनोज और उनके परिजनों ने उनके पिता के साथ मारपीट की।
कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन
कोतवाल राणा डीपी सिंह ने जानकारी दी कि पीड़िता के प्रार्थनापत्र के आधार पर आजमगढ़ के चिरियाक थाना क्षेत्र निवासी पति मनोज कुमार और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
Also Read
5 Nov 2024 05:46 PM
पीड़ित गुड्डू पांडेय ने लालगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां के खाते में प्रधानमंत्री आवास के तहत 2 लाख 18 हजार 506 रुपये भेजे गए थे... और पढ़ें