Basti News : मामूली विवाद में मां-बेटे को लाठी-डंडो से जमकर पीटा, उपचार के दौरान बेटे की मौत

मामूली विवाद में मां-बेटे को लाठी-डंडो से जमकर पीटा, उपचार के दौरान बेटे की मौत
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 22, 2024 17:32

मामूली विवाद को लेकर कलवारी थाना क्षेत्र के सिगही गांव में पट्टीदारों के बीच जमकर लाठियां चल गई। इस दौरान हुए हमले में एक...

Dec 22, 2024 17:32

Basti News : मामूली विवाद को लेकर कलवारी थाना क्षेत्र के सिगही गांव में पट्टीदारों के बीच जमकर लाठियां चल गई। इस दौरान हुए हमले में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की।  

मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार,  बस्ती के सिगही गांव निवासी 30 वर्षीय सुभाष चंद्र शनिवार की रात अपने घर के बाहर बैठे थे। बताया गया है कि इस दौरान उनके साथ उनके पट्टीदार भी थे। तभी इन लोगों में किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि पट्टीदारों ने इन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। तभी बीच बचाव करने आई सुभाष चंद्र की मां पार्वती और सुभाष चंद्र लाठी के हमले में घायल हो गए। 

मृतक के परिवार में छाया मातम
घायलों के परिजनों ने आनन फानन में दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुभाश चंद्र की मौत हो गई, जबकि उनकी मां पार्वती की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि सुभाष चंद्र के दो बच्चे हैं और ये मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वहीं सुभाष की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

Also Read

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुरालियों पर लगाया परेशान करने का आरोप

22 Dec 2024 05:55 PM

बस्ती Basti News : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुरालियों पर लगाया परेशान करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर... और पढ़ें