उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आवास विकास कॉलोनी में 13 साल की निकिता ने ऐसा काम किर दिया कि सभी की जुबां...
एक आइडिया से बची जिंदगी : एलेक्सा से मदद लेकर 13 साल की बच्ची ने बचाई अपनों की जान, जानिए निकिता के सूझबूझ की स्टोरी
Apr 05, 2024 14:05
Apr 05, 2024 14:05
आपको बता दें कि आवास विकास कॉलोनी में पार्क के पास वाले घर में निकिता अपनी 15 महीने की भांजी वामिका को लेकर खेल रही थी। पहली मंजिल स्थित किचन के पास सोफे पर दोनों बैठे थे और उस समय घर के बाकी लोग दूसरे कमरों में थे, तभी बंदरों का एक झुंड अंदर घुस गया। बंदरों ने किचन में जाकर सामान उठाकर फेंकने लगे तो यह उत्पात देख दोनों बच्चियां घबरा गईं।
वॉइस कमांड पाते ही एलेक्सा ने की मदद
बंदरों के झुंड को देख निकिता कुछ समझ नहीं पाई तो वहीं वामिका डर कर मां-मां की आवाज लगाने लगी। तभी निकिता की नजर फ्रिज पर रखे एलेक्सा की तरफ गई। जिसें देख उसके दिमाक में एक आइडिया आया, जिससे दोनों की जान बच सकी। निकिता ने एलेक्सा से बोला कि कुत्ते की आवाज निकालो। वॉइस कमांड पाते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा। कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर बंदर बालकनी से होते हुआ छत की तरफ भाग गए। परिवार के मुखिया पंकज ओझा बताते हैं कि एलेक्सा का इतना बेहतर इस्तेमाल भी हो सकता है। इस बारे में कभी सोचा भी नहीं था।
Also Read
11 Jan 2025 05:08 PM
बस्ती के वाल्टरगंज में रेलवे द्वारा दुकानों और मकानों के ध्वस्तीकरण के मामले में फिलहाल राहत मिली है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है... और पढ़ें