राष्ट्रीय मतदाता दिवस : हर चुनाव में मतदान की दिलाई शपथ, डीएम बोले-बिना किसी प्रलोभन के डालें वोट

हर चुनाव में मतदान की दिलाई शपथ, डीएम बोले-बिना किसी प्रलोभन के डालें वोट
Uttar Pradesh Times | मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Jan 24, 2024 16:51

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, खैर इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड द्वारा शहर में रैली निकाली गई।

Jan 24, 2024 16:51

Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। प्रत्येक चुनाव में मतदान करने की अपील की और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 

शहर में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, खैर इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड द्वारा शहर में रैली निकाली गई। रैली अपने-अपने कॉलेज से निकालते हुए छात्र-छात्राओं ने सभी से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। उनके हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां भी प्रदर्शित हो रही थी। "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम" नारों के साथ सभी बच्चे शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया मतदान का महत्व
स्टेडियम में डीएम, उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद, कैप्टन एनसीसी जितेंद्र कुमार शाही, स्पोर्ट्स अफसर संजय शर्मा तथा बीडीओ सदर ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले हमें मतदान करने का अधिकार नहीं था। इसके लिए हमें लंबा संघर्ष करना पड़ा। वर्तमान समय में भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां पर मतदाता ही सरकार चुनते हैं। प्रत्येक मतदाता के मतदान की ताकत एक समान होती है। मतदान करना हमारा केवल अधिकार ही नहीं बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पुनरीक्षण अभियान के यह अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
स्टेडियम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले तहसीलदार सदर विनय प्रभाकर, बीडीओ सदर रामकृष्ण चौधरी, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विनोद कुमार त्रिपाठी, साऊघाट धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एईआरओ, सुपरवाइजर तथा बीएलओ उषा चौधरी, पुष्पलता, अंजली सिंह, कुसुमकान्ती, नीलम त्रिपाठी, सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, शशांक सिंह एवं मनोज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर सीडीओ जयदेव सीएस तथा अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। डीडीओ संजय शर्मा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप कुमार, विकास श्रीवास्तव, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, सत्या पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, मुस्लिमा खातून, अध्यापक, अध्यापिकाएं, खिलाड़ी तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
 

Also Read

जनशिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर यूपी का ये जिला,  17 थानों ने किया बेहतर काम

9 Jan 2025 05:59 PM

सिद्धार्थनगर Siddharthnagar News : जनशिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर यूपी का ये जिला,  17 थानों ने किया बेहतर काम

सिद्धार्थनगर को आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में दिसंबर 2024 की प्रदेश स्तरीय मासिक रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है... और पढ़ें