बस्ती में धनतेरस पर कारोबार का रिकॉर्ड : 500 करोड़ का व्यापार, जानें कितनी हुई सोने-चांदी की खरीदारी

500 करोड़ का व्यापार, जानें कितनी हुई सोने-चांदी की खरीदारी
UPT | बस्ती में धनतेरस पर कारोबार का रिकॉर्ड

Oct 30, 2024 12:20

धनतेरस के मौके पर बस्ती में बाजारों में खूब चहल-पहल देखी गई, जहां मां लक्ष्मी की कृपा से व्यापार ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

Oct 30, 2024 12:20

Basti News : धनतेरस के मौके पर बस्ती में बाजारों में खूब चहल-पहल देखी गई, जहां मां लक्ष्मी की कृपा से व्यापार ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस धनतेरस पर खरीदारों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न वस्त्र, गहने, सजावटी सामान और वाहन खरीदे। खासकर सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री ने नई ऊंचाइयों को छुआ, हालांकि इस बार चांदी का कारोबार सोने से अधिक मजबूत नजर आया। सोने और चांदी के आभूषणों में कुल 80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिससे ज्वेलरी सेक्टर में काम करने वाले व्यापारियों के चेहरों पर संतोष झलका।

चांदी की ऊंची मांग, महाराजा ब्रांड के सिक्कों की बढ़ी बिक्री  
धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की विशेष मांग रही, जिसमें महाराजा ब्रांड के सिक्कों को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। सोने की अपेक्षा चांदी के सिक्कों और आभूषणों की खरीदारी ने बाज़ार को गति दी, जिससे इस क्षेत्र में अच्छा कारोबार हुआ। इस दिन की पवित्रता और शुभता के कारण अधिकांश लोग सोने-चांदी के गहनों के साथ सिक्के और अन्य धातु खरीदना पसंद करते हैं, जिससे धातु बाजार में भी काफी रौनक देखी गई।

 

ऑटोमोबाइल सेक्टर की जोरदार बिक्री  

ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी इस धनतेरस पर अच्छा प्रदर्शन किया। बाइक और अन्य वाहनों की शोरूम बिक्री में करीब 4 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हुआ, जिससे क्षेत्र में ऑटोमोबाइल डीलरों में उत्साह देखा गया। बाइक शोरूम में ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें नई-नई बाइकों की खरीदारी के प्रति लोगों का झुकाव नजर आया। 

बर्तन और सजावटी सामानों की मांग में वृद्धि  
धनतेरस के पारंपरिक महत्व को देखते हुए इस दिन बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है। इस अवसर पर स्टील के बर्तनों की विशेष मांग रही, और लोग बर्तन स्टोर्स पर भारी संख्या में पहुंचे। वहीं, दीपावली के चलते लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और सजावटी सामानों की भी खूब बिक्री हुई। मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की डिमांड बढ़ी, और साथ ही सजावटी दियों, झूमरों और अन्य उत्पादों ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

जीएसटी विशेषज्ञ के अनुसार कारोबार में आई हल्की गिरावट  
जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता और मार्केट एक्सपर्ट मनमोहन श्रीवास्तव काजू के अनुसार इस धनतेरस पर बस्ती में कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ा कम है। हालांकि, बाजार में ग्राहकों की भीड़ और उत्साह देखकर ऐसा लग रहा था कि आर्थिक मंदी का इस वर्ष के व्यापार पर अधिक असर नहीं पड़ा है। 

यह भी पढ़ें : वकीलों की हड़ताल : लाठीचार्ज के विरोध में बार कॉसिल की आपात बैठक आज, जिला जज के ट्रांसफर की मांग

Also Read