पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है। खुद मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि ठोक दो। इससे पुलिस में निरंकुशता की भावना घर कर गई है।
वकीलों की हड़ताल : लाठीचार्ज के विरोध में बार कॉसिल की आपात बैठक आज, जिला जज के ट्रांसफर की मांग
Oct 30, 2024 08:36
Oct 30, 2024 08:36
- पूर्व बार अध्यक्ष सहित 50 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- पूरे पश्चिम यूपी में वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान
- लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर एक्शन की मांग
पूरे प्रकरण में दो मुकदमा दर्ज
इस पूरे प्रकरण में दो मुकदमा दर्ज हुए हैं। जिसमें पहला जिला जज कोर्ट में केंद्रीय नाजिर संजीव गुप्ता ने कराया है। इसमें अधिवक्ता और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, अभिषेक यादव, दिनेश यादव और 50 अज्ञात में दर्शाए गए हैं। आरोप है कि वकीलों ने कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तोड़े। कुर्सी मेज फेंकी। पुलिस चौकी में आग लगाई है। दूसरा मुकदमा कचहरी पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने दर्ज कराया है। जिसमें 50 अज्ञात वकील शामिल हैं। आरोप है कि वकीलों ने पत्थर बरसाएं हैं। पुलिस चौकी में आग लगाई है। पथराव में कई पुलिसकर्मी और एक सबइंस्पेक्टर को चोंटे आई हैं।
जांच के लिए बनाई कमेटी, आज बैठक बुलाई
बार कौंसिल आफ यूपी के अध्यक्ष शिवकुमार गौड ने गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी बनाई है। इस कमेटी में मेरठ के रोहिताश्व अग्रवाल, मधुसूदन त्रिपाठी, अरूण त्रिपाठी और अजय यादव और प्रशांत सिंह शामिल हैं। कमेटी गाजियाबाद पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट बार कौंसिल को सौंपेगी। इस प्रकारण आज बार कौंसिल ने बैठक बुलाई है। जिसमें आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।
जिला जज को सस्पेंड करने और घायल अधिवक्ताओं को इलाज की मांग
बार कौंसिल आफ यूपी ने इस पूरे प्रकरण में गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार को सस्पेंड करने और घायल अधिवक्ताओं के इलाज के लिए दो-दो लाख रुपए मुआवजा की मांग की गई है। पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है। खुद मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि ठोक दो। इससे पुलिस में निरंकुशता की भावना घर कर गई है।
आज एक दिन की हड़ताल का ऐलान
गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में आज पश्चिम यूपी के जिलों में वकील हड़ताल पर रहेंगे। पश्चिम यूपी के सभी जिलों की जिला बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद में हुए घटनाक्रम की निंदा की है।
Also Read
30 Oct 2024 09:52 AM
मेरठ के सरधना, किठौर, मवाना, फलावदा और अन्य कस्बों में जमीयत उलेमा ए हिंद ने दिल्ली में होने वाले भारतीय संविधान सुरक्षा सम्मेलन के लिए जनसंपर्क किया है। और पढ़ें