सिपाही ने बड़ी ही चालाकी से उसकी बीवी को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लिया। उसकी पत्नी की कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि अगर मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे...
UP Crime News : 15 साल छोटे सिपाही पर आया बीजेपी की महिला नेता का दिल, हुई फरार, बेटा और करोड़ों रुपये भी ले गई साथ
Sep 25, 2024 17:02
Sep 25, 2024 17:02
क्या बोले बीजेपी नेता?
मामला गोपीगंज नगर का है। यहां रहने वाले भाजपा नेता ने पुलिस की दी तहरीर में बताया- लगभग एक साल पहले गोंडा निवासी सिपाही विनय तिवारी उर्फ राज तिवारी उनके घर में किराए पर रहने आया था। सिपाही का कब उसकी बीवी से अफयेर चल पड़ा, उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। सिपाही ने बड़ी ही चालाकी से उसकी बीवी को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लिया। उसकी पत्नी की कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि अगर मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे। भाजपा नेता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किराएदार सिपाही को अपने घर से निकाल दिया। हालांकि पत्नी नहीं मानी, बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
घर से निकाले जाने के बाद सिपाही षडयंत्र करने लगा
पति ने कहा कि घर से निकाले जाने के बाद सिपाही रंजिश रखने लगा और षडयंत्र करने लगा। इसी रंजिश में उसने 28 अगस्त को महिला नेता को बहकाया और वह उसके साथ चली गई। शिकायत के मुताबिक उस समय घर में कोई नहीं था, इसका फायदा उठाते हुए महिला घर से जाते समय दो करोड़ का जेवर और घर में रखे हुए चार लाख रुपये नगद के साथ अन्य सामान भी गाड़ी में लादकर ले गई। पति का कहना है कि पत्नी अपने साथ सात साल के बच्चे को भी ले गई। पति ने सिपाही पर अपनी पत्नी को फंसाने का आरोप लगाया है। पति ने कहा- मेरी पत्नी 45 साल की है और सिपाही 30 साल का है। दोनों का कोई मेल नहीं है। केवल पैसों के लिए सिपाही उसकी पत्नी को लेकर भागा है। वो उसकी हत्या भी कर सकता है।
Also Read
8 Oct 2024 08:27 PM
एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रवीण ने साइकिल को ट्रेन के इंजन के सामने रखा था, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया... और पढ़ें