कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से आयोजित होंगी।
सीएसजेएमयू: विषम सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर जारी हुआ कार्यक्रम, जाने कब से होंगी परीक्षाएं
Nov 25, 2024 07:31
Nov 25, 2024 07:31
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से आयोजित होंगी।साथ ही यह रविवार के दिन भी आयोजित होगी। 28 नवंबर को परीक्षा शेड्यूल से संबंधित आपत्तियां भी मांगी गई है।परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी ले सकते हैं।
ये परीक्षा के शेड्यूल
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार के मुताबिक बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच सुबह 8:30 से 10:30 की पाली में होगी। बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच सुबह 11:30 से 1:30 के बीच की पाली में होगी। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 28 जनवरी के बीच दोपहर ढाई से 4:30 बजे के बीच होगी। बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 1 जनवरी से 12 जनवरी 2025 के बीच सुबह 8:30 से 10:30 की पाली में, बीएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 जनवरी से 17 जनवरी के बीच 8:30 से 10:30 की पाली में और बीएससी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 1 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच सुबह 11:30 से डेढ़ की पाली में परीक्षा होगी।
विस्तृत कार्यक्रम हो चुका है जारी
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से 21 जनवरी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से 21 जनवरी,पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगी।परीक्षा नियंत्रक ने बताया की विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
Also Read
25 Nov 2024 09:21 AM
फर्रुखाबाद में निर्माणाधीन मकान में प्रेमी युगल के शव मिले हैं। तीन दिन पहले नाबालिग प्रेमिका अपने माता पिता को नशीला पदार्थ खिलाकर गांव के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। जबकि पांच दिन पहले ही उसकी गोद भराई हुई थी। परिजनों ने बेटी की शादी कन्नौज में तय की थी। और पढ़ें